Uttarakhand Weather: मॉनसून सीजन समाप्ति की ओर है फिर भी उत्तराखंड में बारिश का दौर जारी है। उत्तराखंड मौसम विभाग ने आज प्रदेश पहाड़ी और मैदानी जनपदों में कहीं-कहीं आकाशीय बिजली चमकने के साथ ओलावृष्टि और तीव्र बौछार की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने तेज तूफान और भारी बारिश को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं, रविवार रात मौसम विभाग ने साढ़े तीन घंटे के लिए दो जिले में ऑरेंज और छह जिलों में स्थानीय येलो अलर्ट जारी किया था।
भारी बारिश को देखते हुए देहरादून और आसपास के इलाकों में सोमवार यानी पांच अगस्त को स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे। जिलाधिकारी देहरादून द्वारा इस संबंध में आदेश जारी किए गए हैं। जिसके अंतर्गत कक्षा एक से 12वीं तक सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र और मदरसे बंद रहेंगे। भारी बारिश और छात्र छात्राओं के सुरक्षा के दृष्टिगत पांच सितंबर को मसूरी, देहरादून नगर क्षेत्र, सहस्त्रधारा व मालदेवता क्षेत्र अंतर्गत संबंधित शिक्षण संस्थान पूर्णतः बंद रहेंगे। देहरादून डीएम सोनिका ने जिले में भारी बारिश को लेकर सभी अधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं। सहस्त्रधारा जोन में एसडीआरएफ सक्रिय जिला आपदा प्रबंधन ने पुलिस विभाग और एसडीआरएफ को तहसील नियंत्रण कक्ष में और वायरलेस सेट के माध्यम से अलर्ट की सूचना दी।
प्रदेश में तापमान की बात करें तो आज प्रदेश में अधिकतम तापमान 33°C और न्यूनतम तापमान 23°C के लगभग रहने की संभावना है। राजधानी देहरादून में आज अधिकतम तापमान 30°C और न्यूनतम तापमान 22°C रहेगा। तो वहीं नैनीताल में आज अधिकतम तापमान 22°C और न्यूनतम तापमान 14°C के लगभग रहेगा। दूसरी ओर, रविवार रात देहरादून और टिहरी जिले में भारी बारिश को देखते हुए मौसम विभाग ने रात 8.30 से 12 बजे तक तीन घंटे के लिए स्थानीय ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया। इसी अवधि में उत्तरकाशी, पौड़ी, चमोली, नैनीताल, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों के लिए भी येलो अलर्ट जारी किया गया था।