उत्तराखंड में मॉनसून जमकर बरस रहा है। पहाड़ी इलाकों में भारी बारिश से बुरा हाल है। इस बीच मौसम विभाग ने आज भी कई जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। कहीं-कहीं आकाशीय बिजली चमकने की भी आशंका है। Rain Alert In Uttarakhand प्रदेश के अन्य जिलों में भी गलत चमक के साथ बौछारें पड़ सकती है। राज्य के देहरादून, चंपावत, नैनीताल और बागेश्वर जनपदों में कहीं-कहीं भार से बहुत भारी बारिश गरज और चमक के साथ होने का अंदेशा जताया गया है। जिसके लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जबकि राज्य के शेष जनपदों में कहीं-कहीं भारी बारिश गरज और चमक के साथ होने का पूर्वानुमान जताया गया है।
उधर केदार घाटी में मूसलाधार बारिश के चलते सोमवार को 5 घंटे यात्रा ठप रही। सोनप्रयाग और गौरीकुंड के बीच मुनकटिया में पहाड़ी से मलबा और पत्थर आने के कारण गौरीकुंड हाईवे बाधित हो गया। लगभग 5 घंटे की मशक्कत के बाद हाईवे से मलबा हटाया जा सका। जिसके बाद सोनप्रयाग से तीर्थ यात्रियों को धाम के लिए भेजा गया। वही बदरीनाथ हाईवे भी सिरोंबगड़ में भूस्खलन होने के कारण 3 घंटे रास्ता बाधित रहा। वही पिथौरागढ़ के तहसीलों में बिना बारिश के चट्टाने दरक रही हैं। सोमवार को विशाल चट्टान धड़कने से बांसवाड़ा और जिप्ति मोटरमार्ग बाधित हो गया। जिसके कारण दर्जनों वाहन फंसे हुए हैं।