ब्रेकिंग न्यूज: योग नगरी ऋषिकेश बनेगी सर्वगुण संपन्न, ₹1600 करोड़ की परियोजना प्रस्तावित, CM ने जताया आभार

Share

ऋषिकेश: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने धर्म एवं योग नगरी ऋषिकेश को पूर्णरूप से सुविधा सम्पन्न बनाये जाने के उद्देश्य से ऋषिकेश के एकीकृत अवस्थापना विकास हेतु ₹1600 करोड़ की परियोजना प्रस्तावित करने हेतु प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में उत्तराखण्ड में इन्फ्रास्ट्रक्चर में अभूतपूर्व विकास हो रहा है। ऋषिकेश में प्रस्तावित इस परियोजना से विश्व में योग नगरी के रूप में विख्यात ऋषिकेश नगर में स्थानीय नागरिकों एवं पर्यटकों को बेहतर मूलभूत सुविधाए उपलब्ध होंगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस परियोजना के पूर्ण होने पर नागरिक जीवनशैली व जीवन योग्यता मानकों (Urban Livability Standard) में वृद्धि होगी, स्थानीयों के व्यापारिक व आजीविका स्तर में सुधार होगा। उन्होंने कहा कि नागरिकों व पर्यटकों को बेहतर पेयजल एवं स्वच्छता सुविधाएं प्राप्त हो सकेंगी।