चंपावत उपचुनाव: सीएम धामी के चुनाव प्रचार के लिए टनकपुर पहुंचे योगी, कहा 31 मई को बनेगा इतिहास

Share

Champawat byelection: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के चंपावत विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव के प्रचार के लिए योगी आदित्यनाथ आज टनकपुर पहुंचे। योगी बाबा ने आज मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के तूफानी प्रचार के चरम पर हुंकार भरी। जहां वे एक रथ में सवार होकर धामी के समर्थन में रोड शो निकाला। उनके साथ CM पुष्कर सिंह धामी, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक और पूर्व विधायक कैलाश गहतोड़ी सहित पार्टी के कई नेता मौजूद रहे।

सीएम योगी जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड का जनपद चम्पावत 31 मई को एक इतिहास बनाने जा रहा है। सीएम योगी अपनी रैली के दौरान पुष्कर सिंह धामी को वोट देने की अपील करते हुए उन्होंने विपक्ष पर जमकर जुबानी हमले किए। यह रोड शो टनकपुर के प्रमुख मार्गों से होता हुआ चुनावी सभा स्थल रामलीला मैदान में पहुंचा जहां योगी ने जनसभा को संबोधित किया। योगी आदित्यनाथ को देखने और सुनने के लिए भारी भीड़ उमड़ी। योगी पर अनेक जगह लोगों ने पुष्प वर्षा की। आज योगी आदित्यनाथ का जबरदस्त क्रेज दिखाई दिया।

मुख्यमंत्री धामी ने उपचुनाव में 95 फीसदी वोट भाजपा को देकर इतिहास रचने का बड़ा बयान दिया था। आज योगी ने उसी तरह की बड़ी जीत की पटकथा लिखने के लिए मां पूर्णागिरि और गुरु गोरखनाथ की धरती पर उतर कर धामी के पक्ष में प्रचार का मोर्चा संभाल कांग्रेस के पसीने छुड़ाने वाला दांव खेल दिया। उन्होंने कहा उत्तराखंड का जनपद चंपावत 31 मई को एक इतिहास बनाने जा रहा है। जनता सांसद, विधायक, प्रधान आदि जन-प्रतिनिधियों को चुनती है। लेकिन चंपावत के लोग इस बार ‘मुख्यमंत्री’ का चुनाव करने जा रहे हैं। उत्तराखंड का विकास केवल बीजेपी कर सकती है। बीजेपी ने जो कहा है, किया है। जो कहेंगे, वह करेंगे।