You will be shocked to see the gross negligence in Doon Hospital! | Dehradun News |

Spread the love

दून अस्पताल देहरादून जहाँ ओपीडी और आईपीडी में हर रोज करीब तीन हजार मरीज उपचार के लिए पहुंचते हैं। इसके अलावा सैकड़ों मरीज भर्ती भी रहते हैं। Fire Safety In Doon Hospital ऐसे में अस्पताल में बड़ी लापरवाही देखने को मिली है आपको बतादें दून अस्पताल में बीते सोमवार को फायर सेफ्टी ऑडिट के दौरान कई खामियां मिलीं। दमकल विभाग की टीम ने फायर वाटर पंप को शुरू किया तो उसकी बैटरी ही नहीं चली। चार अग्निशमन यंत्र भी खराब मिले। इससे यह पता चलता है कि लंबे समय से फायर सेफ्टी का रिहर्सल नहीं किया गया था। यह सब तब सामने आया है, जब हाल ही में भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच पूरे देश में सुरक्षा मॉक ड्रिल की गई है। ऐसे में दून अस्पताल का फायर सेफ्टी सिस्टम फेल होना कई सवाल खड़े कर रहा है। मुख्य अग्निशमन अधिकारी का कहना है इसको लेकर अस्पताल को एक पत्र भी लिख रहे है साथ की इसको लेकर डीएम सविन बंसल को भी सूचित किया जाएगा।