आधार कार्ड बनवाने के लिए अब नहीं होना पड़ेगा परेशान, UIDAI ने किया ये बड़ा प्लान तैयार…

Share

आज के समय में आधार कार्ड (Aadhaar Card) आपकी पहचान का एक सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेज बन चुका है‌। सरकारी योजनाओं का लाभ पाना हो, या फिर बैंक जुड़ा कोई काम हो लगभग सभी जगह ये मांगा जाता है‌। जिस तेजी से आधार की जरूरत हर क्षेत्र में बढ़ रही है, इससे जुड़ी समस्याओं के निदान के लिए उस संख्या में आधार सेवा केंद्र मौजूद नहीं है। अब इस बात को संज्ञान में लेते हुए भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने बड़ा प्लान बनाया है। इसके तहत देश के बड़े शहरों में सैकड़ों केंद्र खोले जाएंगे। UIDAI ने देश 53 बड़े शहरों में कुल 114 आधार सेवा केंद्र खोलने का प्लान तैयार किया है।

ये आधार सेवा केंद्र देश के सभी मेट्रो सिटी, सभी राज्यों की राजधानी और केंद्र शासित प्रदेशों में खोले जाएंगे। फिलहाल, देश में संचालित आधार सेवा केंद्रों की बात करें तो इनकी कुल संख्या 88 है, जिन्हें बढ़ाने की तैयारी की गई है। आधार से जुड़े कामों के लिए हालांकि, सेवा केंद्र के अलावा देश भर में 35,000 से ज्यादा आधार सेंटर भी चल रहे हैं, जिनका संचालन बैंक, पोस्ट ऑफिस और राज्य सरकारों द्वारा किया जा रहा है।

नया आधार कार्ड बनवाना हो या फिर इसमें कोई बदलाव कराना, आप इन आधार सेवा केंद्रों के जरिए सप्ताह के सातों दिन सेवाएं ले सकते हैं। यानी सप्ताहिक अवकाश पर भी ये सुचारू रूप से सुबह 9.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक खुलते हैं। इन आधार सेवा केंद्रों पर बुजुर्गों और दिव्यांगजनों के लिए विशेष सुविधाएं मुहैया कराई जाती हैं। इनके जरिए आप आसानी से बायोमेट्रिक से जुड़े काम या फिर आधार में नाम, पता, जेंडर, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी अपडेट करा सकते हैं। अगर आप किसी आधार केंद्र में अपडेट के लिए जाते हैं और वहां पर निर्धारित शुल्क से ज्यादा पैसों की मांग की जाती है, तो आप इसकी शिकायत uidai.gov.in पर मेल के माध्यम से या फिर टोल फ्री नंबर 1947 पर कॉल करके दर्ज करा सकते हैं।