हरिद्वार: पुलिस ने कांवड़ मेले में उत्तर प्रदेश पुलिस की वर्दी पहनकर घूम रहे संत कबीरनगर निवासी एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी ने कांवड़ यात्रियों पर रौब दिखाने के लिए एयर पिस्टल भी वर्दी में लगाई हुई थी। तलाशी लेने पर उससे उत्तर प्रदेश पुलिस का फर्जी आई-कार्ड भी बरामद हुआ है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर उसका चालान किया।
कोतवाली हरिद्वार पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कांवड़ मेले में भीड़ के चलते हर की पैड़ी चौकी पुलिस की एक टीम क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग में जुटी हुई थी। इस बीच हरकी पैड़ी के प्रवेश द्वार पर एक व्यक्ति उत्तर प्रदेश पुलिस की वर्दी पहने दिखा। उसने एयर पिस्टल भी लगाई हुई थी। उसके हाव-भाव से वह संदिग्ध लग रहा था। जिसके बाद पुलिसकर्मियों ने उसे रोका। हर की पैड़ी चौकी पुलिस द्वारा रोके जाने पर उसने पहले सिपाहियों पर खुद को पुलिस वाला बताकर रौब जमाया। उसका यह रौब ज्यादा देर नहीं टिका।
पूछताछ में पता चला कि वह फर्जी पुलिसकर्मी है। तलाशी के दौरान उसके पास से उत्तर प्रदेश पुलिस का फर्जी आई-कार्ड भी उससे बरामद हुआ है। आरोपी ने पूछताछ में अपना नाम मोहर पाल यादव उर्फ बिशन पाल उर्फ बिशना उर्फ विष्णु निवासी श्याम मंदिर कुशावली थाना याद नगर जिला संतकबीर नगर बताया। शहर कोतवाल राकेंद्र कठैत ने बताया की आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया गया है।