देहरादून में सनसनीखेज वारदात, ट्यूशन से घर लौट रही छात्रा पर दो युवकों ने की फायरिंग

Share

कोतवाली पटेल नगर क्षेत्र के अंतर्गत शिवालिक एनक्लेव में बीती देर शाम स्कूटी से घर जा रही नाबालिग पर दो युवकों ने फायर झोंक दी. लेकिन गनीमत रही की फायर झोंकने के बाद किशोरी बाल-बाल बच गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की पड़ताल की. पुलिस ने पूछताछ करने के बाद अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. वहीं पुलिस घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है.देहरादून के शिवालिक एनक्लेव में एक किशोरी बीते देर शाम स्कूटी से ट्यूशन से अपने घर जा रही थी, उसी दौरान पैदल आ रहे दो युवकों ने उस पर फायर झोंक दी. 

फायर झोंकने के बाद किशोरी बाल-बाल बच गई, लेकिन स्कूटी गिरने से उसके पैर पर चोट लग गई. घटना के बाद मौके लोगों की भीड़ जमा हो गई और पुलिस को घटना की सूचना दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंचकर पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी और किशोरी से पूरे घटना के बारे में जानकारी ली.कोतवाली पटेल नगर प्रभारी सूर्य भूषण नेगी ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की. साथ ही घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे को चेक किया जा रहा है. उन्होंने आगे बताया कि परिजनों की तहरीर पर अज्ञात दो युवकों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर तलाश तेज कर दी है. उन्होंने कहा कि जल्द आरोपियों को गिरफ्तारी कर लिया जाएगा.