भर्ती घोटालों के खिलाफ यहां युवाओं का हल्ला बोल, जलाई डिग्रीयां, शर्म करो सरकार के लगे नारे…

Share

ऋषिकेश: UKSSSC पेपर लीक और विधानसभा बैक डोर भर्ती समेत अन्य भर्ती घोटालों को लेकर युवाओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रदेश के नेताओं द्वारा विधानसभा बैक डोर भर्ती मामला हो या नकल माफियाओ द्वारा यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामला हो सभी भर्ती गड़बड़ी को लेकर प्रदेश के युवा सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं। वहीं उत्तराखंड में यूकेएसएसएससी और विधानसभा के साथ विभिन्न विभागों में बैकडोर से हुई भर्तियों को लेकर ऋषिकेश में युवाओं ने सड़क पर उतर कर सरकार और नेताओं के प्रति हल्ला बोला।

ऋषिकेश और आसपास के क्षेत्र के युवाओं ने त्रिवेणी घाट पर एकत्रित होकर पहले सरकार के खिलाफ नारेबाजी की, उसके बाद सभी ने मिलकर प्रदर्शन करते हुए सामूहिक रूप से अपनी डिग्रियां जलाईं। युवाओं ने सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद करते हुए एक ही सवाल किया है ‘आखिर क्यों करें मेहनत हम यार, जब नौकरी ले जाएं रिश्तेदार’। युवाओं ने परीक्षाओं में धांधली करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग सरकार से की है। चेतावनी दी है कि यदि सरकार ने धांधली करने वालों के खिलाफ जांच में ढिलाई बरती, तो युवा वर्ग भी सड़कों पर उतरकर आंदोलन करने से पीछे नहीं हटेगा।

युवाओं ने बताया कि सरकारी तंत्र का सिस्टम बिल्कुल सड़ चुका है। इसका इलाज करना जरूरी हो गया है। यदि यही हाल रहा तो युवाओं का भविष्य पूरी तरीके से चौपट हो जाएगा। जिसका खामियाज देश को भी भुगतना पड़ेगा। संजय सिलस्वाल ने कहा कि परीक्षाओं में धांधली हो या विधानसभा में बैक डोर से नौकरी देने का मामला, जल्दी ही इसका रिजल्ट जनता के सामने होना चाहिए। बेरोजगार संगठन ने इस जांच को सीबीआई को सौंपने की मांग की है। साथ ही ये भी कहा कि अगर सफेदपोश लोगों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो सबूत के साथ धांधली में शामिल ऐसे लोगों के नाम वो सार्वजनिक करेंगे। सात सितंबर को बेरोजगार संगठन अपनी मांगों को लेकर प्रदेश में बड़ा प्रदर्शन करने भी जा रहा है। संगठन ने न्यायालय के सिटिंग जज की अध्यक्षता में सीबीआई जांच करने की मांग की है।