नैनीताल: कहते हैं भगवान जब भी देता है तो छप्पड़ फाड़ कर देता है। आईपीएल dream11 लीग में अब तक उत्तराखंड के न जाने कितने लोग करोड़ों रुपए जीत चुके हैं। ऐसे ही एक खबर नैनीताल जिले के रामनगर से आ रही है। देवेंद्र सिंह रावत ड्रीम 11 की बदौलत करोड़पति बन गए हैं। देवेंद्र रावत एक रिजॉर्ट कर्मचारी हैं। जिन्होंने ड्रीम 11 में टीम बनाकर 1 करोड़ रुपए जीते हैं। उन्होंने मात्र 49 रुपए लगाकर टीम बनाई थी, जिसने उनकी किस्मत खोल दी है। वहीं, एकाएक करोड़पति बनने पर देवेंद्र और उनके परिजनों में खुशी की लहर है।
दौरान देवेंद्र रावत ने बताया कि वो लंबे समय से ड्रीम 11 में टीम बनाते आ रहे हैं, लेकिन आज तक उन्हें कोई सफलता नहीं मिली, लेकिन पहली बार उन्हें एक करोड़ रुपए जीतने का मौका मिला है। उन्होंने बताया कि मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर की महिला क्रिकेट टीम के बीच मुकाबला था। उन्होंने भी 49 रुपए का दांव लगा दिया। इस मैच के आखिरी के कुछ मिनट तक उन्हें यह एहसास नहीं था कि वो एक करोड़ रुपए भी जीत जाएंगे। पहले तो उन्हें भी यकीन नहीं हुआ, जब उन्होंने ऐप को कई बार खोलकर देखा तो सचमुच में वो करोड़पति बन गए थे। देवेंद्र सिंह रावत ने बताया कि वो इस रकम से कोरोना के समय चढ़े प्रॉपर्टी के कर्जे का निपटारा करेंगे। साथ ही कुछ रुपए अपने बच्चों के भविष्य बनाने पर लगाएंगे।