Road accident in Rudrapur: पुलभट्टा थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे 74 पर एक डंपर ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी. जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को नजदीकी अस्पताल भेजा। जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। वहीं, पुलिस ने डंपर को कब्जे में ले लिया है। जानकारी के मुताबिक, रुद्रपुर खेड़ा निवासी विकास और जीत भट्ट रुद्रपुर से नानकमत्ता गुरुद्वारा मत्था टेकने जा रहे थे। जैसे ही वो पुलभट्टा थाने के पास फ्लाईओवर के पास पहुंचे तो एक डंपर ने उनकी बाइक पर जोरदार टक्कर मार दी। जिससे वो दोनों डंपर के नीचे आ गए। इसी बीच पुलिस भी मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक दोनों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि जीत के पिता महेश भट्ट 31वीं वाहिनी पीएसी में तैनात हैं और वो दिल्ली में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। उधर, मौत की सूचना के बाद दोनों परिवारों में कोहराम मचा हुआ है। वहीं, पुलिस का कहना है कि मामले में डंपर को सीज कर लिया गया है। साथ ही मामले में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।