Dehradun: नशा मुक्ति केंद्र में यातनाएं देकर युवक की हत्या का खुलासा, बेसबॉल के बैट से किया था मर्डर

Share

Dehradun crime news: चंद्रबनी स्थित एक नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती युवक की यातनाएं देकर हत्या की गई। इसके बाद शव को अमानवीय तरीके से गाड़ी में लाकर घर के दरवाजे पर फेंक दिया गया था। युवक के शरीर पर चोट के निशान थे। युवक की हत्या में चार आरोपियों को थाना क्लेमेंटाउन पुलिस ने दुधली चेकपोस्ट से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस द्वारा चारों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से आरोपियों के जेल भेज दिया गया है। साथ ही आरोपी प्रशांत से संबंधित दस्तावेज भी बरामद कर लिए गए हैं।

आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत होने के बाद पुलिस ने मामले की जांच करते हुए घटनास्थल का निरीक्षण कर सबूत इकट्ठे किए। जिसमें पाया गया कि नशा केंद्र संचालक प्रशांत जुयाल और अजय शर्मा के द्वारा 10 अप्रैल की रात में सिद्धार्थ के साथ काफी मारपीट की गई थी। इस कारण अगले दिन सुबह तक सिद्धार्थ की मृत्यु हो चुकी थी। फिर प्रशांत के कहने पर अजय और मनीष कुमार सहित मोहन थापा के द्वारा प्रशांत की गाड़ी स्विफ्ट कार से सिद्धार्थ के शव को सिद्धार्थ के घर के बाहर क्लेमेंटाउन में छोड़ा गया था। पुलिस टीम ने चारों आरोपियों प्रशांत जुयाल, अजय शर्मा, मनीष कुमार और मोहन थापा को चेकिंग के दौरान दूधली चेक पोस्ट से गिरफ्तार किया है। साथ ही वाहन से घटना में प्रयुक्त बेसबॉल का बैट भी बरामद किया गया।