यूट्यूबर ज्योति पुलिस रिमांड में?|Jyoti Adhikari | Uttarakhand News|Haldwani news|Youtuber

Spread the love

दोस्तो मैने एक सावल किया था क्या जेल में रहेंगी ब्लॉगर ज्योति अधिकारी इसका जवाब ये कि जी हां जमानत के बाद भी ज्योति अधिकारी को बड़ी राहत नहीं मिली है। अब तो खबर ये भी आ रही है कि ज्योति अधिकारी की रिमांड की तैयारी में है पुलिस, आखिर क्या वजह है कि जमानत के बाद भी जेल से बाहर नहीं आ पाई। ज्योति अधिकारी और कौन सा वो मामला है जिसको लेकर खबर ये कि पुलिस रिमांड तक लेने जा रही है। जी हां दोस्तो जमानत मिलने के बावजूद ब्लॉगर ज्योति अधिकारी अभी भी जेल में हैं। सवाल उठ रहा है कि आखिर क्यों? और अब क्या पुलिस उन्हें रिमांड पर लेगी? मामला जहां उलझता जा रहा है, वहीं सस्पेंस और भी गहरा होता जा रहा है। देखते हैं, इस घातक मोड़ के पीछे क्या हैं प्रमुख कारण और आगे क्या हो सकता है। दोस्तो पहले आपको ये बताने की कोशिश करता हूं कि क्यों ज्योति अधिकारी की रिमांड की बात सामने आ रही है वो क्यों आ रही है। दोस्तो उत्तराखंड की चर्चित ब्लॉगर ज्योति अधिकारी की मुश्किलें अभी पूरी तरह से कम नहीं हुई है। हालांकि बीते मंगलवार को मुखानी थाने मे दर्ज मुकदमों मे जमानत हुई है लेकिन बावजूद अभी ज्योति जेल से बाहर नहीं आ पाई हैं। जिसका कारण ज्योति के खिलाफ खटीमा में दर्ज मुकदमे में वांछित होना बताया जा रहा है, जिसको लेकर खटीमा पुलिस ज्योति को रिमांड मे लेकर कोर्ट में पेश किया।

दोस्तो गौर करने वाली बात ये है कि पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर ब्लॉगर ज्योति अधिकारी की चर्चाएं तेज है। ज्योति पर कुमाऊं की महिलाओं और देवताओं पर अशोभनीय टिप्पणी करने का आरोप लगा है, जिसके खिलाफ जूही चुफाल ने बीते 8 जनवरी को पुलिस प्रशासन के पास मुकदमा दर्ज करवाया। पुलिस प्रशासन ने ज्योति पर आर्म्स एक्ट की धारा 27,192 ( दंगा भड़काने के इरादे से उकसाना) 196 धर्म जाति भाषा के आधार पर शत्रुता फैलाने) 299 व 302 ( धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया था। इन्हीं आरोपों के चलते ज्योति को पुलिस ने उसी दिन शाम को हिरासत में लिया। लेकिन बीते मंगलवार को अपर सिविल जज द्वितीय की अदालत में मामले पर सुनवाई हुई जिसमें बचाव पक्ष के वकील ने बताया कि मुखानी थाने में दर्ज मुकदमों में ज्योति को जमानत मिल गई है लेकिन आज ज्योति को खटीमा पुलिस रिमांड में लेकर कोर्ट में पेश करेगी। दोसतो आपको बता दूं कि हल्द्वानी की ACJ कोर्ट सेकेंड ने उन्हें जमानत तो दे दी थी, लेकिन नैनीताल के अलावा अन्य जिलों में दर्ज कई केसों के कारण जमानत मिलने के बावजूद वे जेल से बाहर नहीं आ सकीं। जेल से रिहा होने के लिए ज्योति को सभी मामलों में जमानत लेनी होगी। वे गुरुवार से जेल में बंद हैं। दोस्तो यूट्यूबर ज्योति अधिकारी को भले ही हल्द्वानी कोर्ट से जमानत मिल गई हो, लेकिन उसकी कानूनी परेशानियां फिलहाल कम होती नजर नहीं आ रही हैं। जमानत आदेश के तुरंत बाद ही खटीमा पुलिस ने हल्द्वानी जेल में वारंट बी दाखिल किया है, जिस कारण ज्योति अधिकारी को हल्द्वानी जेल से रिहा नहीं किया गया। अब खटीमा पुलिस आरोपी ज्योति को बुधवरा को संबंधित न्यायालय में पेश करेगी दोस्तो सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर व यूट्यूबर ज्योति अधिकारी को शुक्रवार यानी 13 जनवरी को सिविल एवं दंड न्यायालय हल्द्वानी के अपर मुख्य सिविल जज द्वितीय ने सुनवाई के बाद जमानत दे दी है।

ज्योति अधिकारी गुरुवार यानी 8 जनवरी से न्यायिक हिरासत में जेल में बंद थीं। उन पर उत्तराखंड की महिलाओं और देवी देवताओं के अपमान समेत गंभीर आरोप लगे थे. जिसको लेकर हाल के दिनों में खासा विवाद देखने को मिला था। दोस्तो मामला कुछ यूं था खुलेआम दरांती लहराने और विवादित टिप्पणी के लगे थे आरोप। दरअसल, दोस्तो हाल में ही अंकिता भंडारी हत्याकांड की सीबीआई जांच और कथित वीआईपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदेशभर में आंदोलन चल रहा था। जिसमें ज्योति अधिकारी भी शामिल हुई थीं। आंदोलन के दौरान ज्योति अधिकारी के कई वीडियो सामने आए। इनमें एक वीडियो में ज्योति अधिकारी हाथ में खुलेआम दरांती लहराती नजर आईं थी। साथ ही वीडियो में उत्तराखंड की महिलाओं और देवी देवताओं पर ज्योति की ओर से विवादित टिप्पणी करने के भी आरोप लगे थे। जूही चुफाल ने ज्योति के खिलाफ दी थी तहरीर: हल्द्वानी निवासी जूही चुफाल ने ज्योति अधिकारी के टिप्पणी पर आपत्ति दर्ज करते हुए उनके खिलाफ मुखानी थाने में तहरीर सौंपी थी। तहरीर के आधार पर मुखानी थाना पुलिस ने यूट्यूबर ज्योति अधिकारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर नोटिस जारी किया था, लेकिन नोटिस मिलने के बाद ज्योति अधिकारी कोर्ट में जाने समेत अन्य बातें कहतीं नजर आईं। वहीं, 8 जनवरी को मुखानी थाना पुलिस ने ज्योति अधिकारी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया था। हल्द्वानी से दो मुकदमों में जमानत मंजूर, खटीमा में दर्ज मुकदमे में होगी पेशी वो देखिये। हल्द्वानी के मुखानी थाने में दर्ज दो मुकदमों में 13 जनवरी को हल्द्वानी कोर्ट ने ज्योति अधिकारी की जमानत मंजूर कर दी थी, लेकिन खटीमा कोतवाली में दर्ज मुकदमे को लेकर खटीमा पुलिस हल्द्वानी के उप कारागार पहुंच कर वारंट बी दाखिल किया गया। 14 जनवरी को खटीमा पुलिस ज्योति अधिकारी को जेल से रिमांड लेते हुए न्यायालय के सामने पेश करेगी। दोस्तो हल्द्वानी के अलावा यहां भी दर्ज हैं मुकदमे: गौर हो कि हल्द्वानी के मुखानी थाने में दर्ज मुकदमे के बाद यूट्यूबर ज्योति अधिकारी के खिलाफ खटीमा, रुद्रपुर और अल्मोड़ा में भी मुकदमे दर्ज हुए थे। ज्योति अधिकारी के अधिवक्ता गौरव कपूर, किरन पंत ने बताया कि मंगलवार को हल्द्वानी कोर्ट ने मुखानी में दर्ज दोनों मुकदमों में ज्योति अधिकारी को 30 हजार के निजी मुचलकों में बेल दी है, लेकिन खटीमा कोतवाली में दर्ज मुकदमे को लेकर खटीमा पुलिस ने वारंट बी दाखिल किया है। जिस कारण वो हल्द्वानी जेल से बाहर नहीं आ पाई। संभावित बुधवार को खटीमा पुलिस ज्योति अधिकारी को रिमांड पर लेकर न्यायालय खटीमा में पेश कर सकती है, तो फिलहाल ब्लॉगर ज्योति अधिकारी का मामला पूरी तरह से सुलझा नहीं है। पुलिस की रिमांड की तैयारी और आगे की कार्रवाई पर सबकी नजरें टिकी हुई हैं।