देहरादून: सोशल मीडिया के इस दौर में कुछ लोग वायरल होने के शौक में आजकल तमाम ऊटपटांग हरकतें करते रहते हैं। इस सिलसिले में कई बार नियम-कानून तक की धज्जियां उड़ा दी जाती हैं। अब सोशल मीडिया सिलेब्रिटी बॉबी कटारिया को ही ले लीजिए। देहरादून में बीच सड़क पर कुर्सी रखकर शराब पीते हुए उसकी ‘दादागीरी’ वाले वीडियो की वजह से अब उस पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है। वीडियो शेयर करने के करीब दस-बारह दिन बाद आज उत्तराखंड पुलिस के ऑफिशियल पेज पर बॉबी कटारिया की तस्वीर के साथ एक पोस्ट शेयर की गयी। जिसका सार था कि उत्तराखंड पुलिस उक्त वीडियो का संज्ञान ले रही है।
उत्तराखंड राज्य बनाने में राज्य आंदोलनकारियों का बड़ा योगदान रहा है इस वीडियो के वायरल होने के बाद उत्तराखंड के प्रमुख राज्य आंदोलनकारी प्रदीप कुकरेती का कहना है कि इस दिन को देखने के लिए उत्तराखंड नहीं बनाया गया था लोग उत्तराखंड की मर्यादा को तार-तार कर रहे हैं ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। इस वीडियो के वायरल होने के बाद राजनीति भी गर्म होने लगी है कांग्रेस का कहना है कि आए दिन विपक्ष कहता है कि राज्य की कानून-व्यवस्था चरमरा रही है और अपराधियों का बोलबाला है अब इस वीडियो के वायरल होने से पता चलता है कि देहरादून में और पूरे प्रदेश में अपराधियों को पुलिस का कोई डर नहीं है क्या ऐसे में धामी सरकार कोई जवाब देगी।
दरअसल, बॉबी कटारिया हरियाणा के गुरुग्राम के रहने वाले हैं। संपन्न परिवार से ताल्लुक रखने वाले बॉबी कटारिया 5 साल पहले 2017 में उस वक्त अचानक सुर्खियों में आए जब गुरुग्राम और फरीदाबाद में बॉबी ने पुलिस के खिलाफ कैंपेन शुरू कर दी। विवादित वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डालना और फेसबुक तथा इंस्टाग्राम पर लाइव आकर सीधे पुलिस को धमकी और गाली-गलौज देना। काफी समय तक यह कैंपेन चला। उसके बाद बॉबी कटारिया के खिलाफ गुरुग्राम और फरीदाबाद में केस भी दर्ज हुए और उन्हें जेल भी जाना पड़ा। सोशियल मीडिया पर बॉबी कटारिया के इस व्यहार की खूब आलोचना की जा रही है दिलचस्प है कि उत्तराखंड पुलिस दबंग छवि के बॉबी कटारिया पर क्या कार्यवाही करती है।