भाजपा हाईकमान द्वारा पुष्कर सिंह धामी को मुख्यमंत्री बनाने के फ़ैसले से प्रदेश के युवा खुश है.पुष्कर सिंह धामी को मुख्यमंत्री बनाने के फ़ैसले से भले ही उत्तराखंड के वरिष्ठ मंत्री नाराज़ हो लेकिन प्रदेश के युवाओं में एक नयी उम्मीद जगी है .प्रदेश के युवा उन्ही पुराने चेहरों को देखकर ऊब गए थे जो सालों से कुर्सी पर जमे बैठें है और इस बात से भी खुश है कि अब राजनीति में उन्हें भी हाथ आज़माने का भी मौक़ा मिलेगा. साथ ही भाजपा ने भी उत्तराखंड में नयी पीढ़ी को आगे लाकर ये संदेश दे दिया है कि 2022 में होने वाले चुनाव में कई पुराने नेताओं को बाहर का रास्ता भी दिखाया जा सकता है.2022 विधानसभा चुनाव में पार्टी बड़े पैमाने युवा को आगे कर चुनाव में उतरेगी.