कौन है उत्तराखंड के अल्मोड़ा रहने वाली ‘हिमुली | Bhawana Kandpal | Uttarakhand News

Share

सोशल मीडिया पर अल्मोड़ा की रहने वाली ‘हिमुली’ की चर्चा… ‘हिमुली’ छा गई, हर किसी को भा गई
एक शौक ने ‘हिमुली’ को फर्श से अर्श तक पहुंचाया… दौलत, शोहरत, इज्जत से लेकर वो तब सबके लिए हो गई प्यारी ‘हिमुली’
कौन है उत्तराखंड की ‘हिमुली’… जिसकी चर्चा ना सिर्फ उत्तराखंड बल्कि अब देश-दुनिया में हो रही है

‘हिमुली’ ये नाम उस कलाकार की रियल लाइफ का नहीं… रील्स लाइफ से मिला है… बहुत कम ही लोग उनका असली नाम जानते हैं… हर किसी की जुबां पर सिर्फ हिमुली का नाम ही है… एक शौक ने हिमुली लोगों का खास बना दिया… फैन्स की संख्या में इतना इजाफा कर दिया… कि वो अब स्टार बन गई है… बेहद खास हो गई है… सबके लिए प्यारी हो गई है… कहने वाले तो कहते हिमुली छा गई हर किसी को भा गई… आज के दौर में हिमुली सोशल मीडिया स्टार है… अगर ये हम कहे तो ये गलत नहीं होगा… वैसे भी देखा जाए आज सोशल मीडिया न सिर्फ लोगों के एंटरटेनमेंट का एक अहम जरिया है… बल्कि इसने कईयों को फर्श से अर्स तक पहुंचाया है… इसने लोगों की काबिलियत और हुनर को भी आवाजाही की सीमाओं को तोड़ते है… गांव, कस्बे, शहरों , राज्यों से लेकर देश दुनिया तो पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई हैं… यही वजह है कि न‌ए न‌ए युवा चेहरे हमारे सामने आ रहे हैं…कोई अपने शानदार अभिनय से शोहरत की बुलंदियों को छू रहा है… तो कोई अपनी मधुर आवाज से लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रही… इस कड़ी में उत्तराखंड की बेटियां भी किसी से कम नहीं है… हम आपको अल्मोड़ा की भावना कांडपाल से रूबरू कराने जा रहे हैं, जो न सिर्फ अब एक इंस्टाग्राम स्टार है बल्कि हिमुली गीत में अपने शानदार अभिनय से वो अब प्रदेश के हर घर में पहचाने जाने लगी है…
भावना कांडपाल उत्तराखंड के अल्मोड़ा की उभरती हुई अदाकारा है… जिन्होंने बहुत कम समय में कुमाऊंनी इंडस्ट्री में अपना नाम कमाया है… अल्मोड़ा की भावना कांडपाल जिन्हें लोग उनके नाम से कम ‘हिमुली’ के नाम से ज्यादा जानते हैं… पिछले साल आए हिमुली गाने से भावना को काफी शोहरत मिली… वो करीब डेढ़ साल से कुमाऊंनी इंडस्ट्री में काम कर रही हैं और अभी तक 50 से ज्यादा गानों में नजर आ चुकी हैं…. भावना दो साल से इंस्टाग्राम पर कुमाऊंनी रील्स बनाती हैं और यूट्यूब पर भी वीडियो अपलोड करती हैं…. भावना कांडपाल कुमाऊंनी म्यूजिक इंडस्ट्री में आज की तारीख में एक जाना पहचाना नाम है… लेकिन इस नाम तक पहुंचाने में इंस्टाग्राम ने अहम भूमिका निभाई… भावना पहले इंस्टाग्राम पर कुमाऊंनी बोली में रील्स बनाती थी…. कुछ समय बाद उनके वीडियो काफी वायरल होने लगे… तब कुमाऊंनी इंडस्ट्री के किसी प्रोडक्शन ने उनकी रील्स देखीं और उन्हें काम करने का ऑफर दिया और फिर कुमाऊंनी म्यूजिक इंडस्ट्री में उनकी शुरुआत हुई…
भावना के इंस्टाग्राम पर करीब 2.75 लाख फॉलोवर्स हैं और यूट्यूब पर 70 हजार से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं…. आज वो जिस मुकाम पर हैं, वो परिवार की वजह से है… ऐसा भावना कांडपाल मानती है… वो कहती है… उनकी फैमिली ने उन्हें काफी सपोर्ट किया…. भावना बताती हैं कि वह अभी तक करीब 50 से भी ज्यादा कुमाऊंनी गाने कर चुकी हैं. वह हीमुली, डर, बांन फ्योंली, घूर घुघुती, लछिमा, धना, ओ ईजा, त्यार हात्यों की, म्यर हिया, मोतिया बिनुवां के अलावा विभिन्न गानों में अभिनय कर चुकी हैं…बता दें कि अल्मोड़ा के कठपुड़िया दरमाण गांव की रहने वाली भावना कांडपाल का जन्म 3 जनवरी 2003 को हुआ… उनके पिता का नाम खीमानन्द कांडपाल और मां का नाम मंजू कांडपाल है… तीन भाई बहनों में सबसे छोटी भावना ने अपनी प्राथमिक शिक्षा अपने कठपुड़िया दरमाण गांव में ही हासिल की… इंटरमीडिएट की परीक्षा जीजीआईसी अल्मोड़ा से पास करने बाद भावना ने अल्मोड़ा के सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा से बीकॉम की पढ़ाई की… भावना के पिता खीमानंद जिला अस्पताल अल्मोड़ा में एक एम्बुलेंस ड्राइवर हैं… और भावना का परिवार न्यू इंद्रा कॉलोनी खत्याड़ी में रहती …हैं