गुलदार ने दो दिन पहले बच्चे को बनाया अपना शिकार ! फिर पहुंच गया अस्पताल के पोस्टमार्टम रूम !

Share

 

गुलदार के हमले में अगर कोई घायल होता है तो उसे अस्पताल ले जाया जाता है…लेकिन लगता है कि…अब अस्पताल में भी गुलदारों की एंट्री होने लगी है…क्योंकि ये तस्वीरें इसकी गवाही दे रही हैं.. आज जो खबर हम दिखा रहे हैं..ये किसी फिल्मी से कम नहीं है…पहले ऐसा ही होता था..कि लोग बदला लेने के लिए अगर अस्पताल में दुश्मन भर्ती है तो वहां भी पहुंच जाते हैं…आखिरकार फिर ये गुलदार क्या कर रहा है..अगर हम इसे बदला नहीं कहेंगे तो…अस्पताल के भीतर गुलदार की एंट्री से ये साफ हो गया कि..जगह कोई भी हो सुरक्षित नहीं है…हर एंगल से देखा जाए तो हालात बिगड़ते रहे हैं…और बिगड़े भी हैं..लेकिन अब माजरा कुछ उल्टा है…क्योंकि ये इलाका सेफ नहीं है जिस इलाके में लोगों को जिंदगी मिलती है…पहले तस्वीरों पर नजर डालिए…फिर बताते हैं कि..पूरी कहानी क्या है…और ये स्टोरी कहां की है…तस्वीरों में देखिए..एक गुलदार घूम रहा है…वो कहां..अस्पताल के गलियारे में…जिस वक्त ये गुलदार अस्पताल में घुसा है..वो रात का वक्त है.,.यानी रात के अंधेरे में शिकार की तलाश के लिए उसने अस्पताल को चुना है..इसके पीछे की चालाकी समझिएगा…क्योंकि मरीज की हालत खराब होती है..अगर उसके सामने गुलदार आ गया तो वो कुछ नहीं कर पाएगा…और आसानी से गुलदार उसे खा जाएगा…सोचिए अगर गुलदार ऐसा सोचकर अस्पताल में घुसा है…तो फिर ये माजरा कितना गंभीर है…क्योंकि धीरे धीरे उत्तराखंड के कई इलाकों में गुलदारों के हमले और गुलदारों के देखे जाने का मामला सामने आ रहा है…पिछले कुछ वक्त में ऐसी खबरें और बढ़ी हैं..जिसकी हम बात कर रहे हैं…

अब ये तस्वीर भी उन्ही में से एक है.,.,जो श्रीनगर के श्रीकोट बेस अस्पताल का बताया जा रहा है….जिसमे ये गुलदार घूम रहा है…पीओसी ब्लड कलेक्शन यूनिट में एक गुलदार घुस गया…. जिससे पूरे अस्पताल में दहशत का माहौल हो गया है. वहीं….गुलदार की चहलकदमी अस्पताल परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हुई है…..श्रीनगर मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य सीएमएस रावत ने बताया कि ….गुलदार घुसने की सूचना अस्पताल कर्मियों से मिली है….. जिसके बाद वन विभाग को जानकारी दी गई…कि अस्पताल में गुलदार देखा गया है…वहीं वन विभाग के रेंजर ललित मोहन नेगी ने बताया कि…. बेस अस्पताल में गुलदार होने की सूचना मिली है…. वन विभाग की टीम को मौके पर भेजा गया है…. फिलहाल, बेस अस्पताल में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है….. उन्होंने लोगों से अनावश्यक रूप घर से बाहर न निकलने की अपील की है… साथ ही कहा कि कहीं पर भी गुलदार दिखने पर इसकी सूचना वन विभाग को दें….

उधर बेस अस्पताल में गुलदार के आने की खबर आग की तरफ फैल गई और लोग दहशत में आ गए…वहीं मेडिकल कॉलेज में सुबह आठ बजे से नौ बजे के बीच की सभी कक्षाओं को अगले आदेशों तक के लिए स्थगित कर दिया गया है…श्रीनगर के खिर्सू क्षेत्र में पिछले दिनों गुलदार का आतंक छाया हुआ था…. तीन और चार फरवरी को खिर्सू में गुलदार ने दो बच्चों को मार दिया था….इसके चलते खिर्सू में तीन दिनों तक नाइट कर्फ्यू भी लगाया गया था…अस्पताल में गुलदार दिखने के 24 घंटे पहले ही एक गुलदार को पिंजरे में कैद किया गया था…लेकिन अब अस्पताल के ब्लड कलेक्शन यूनिट में दिखे गुलदार ने वन विभाग में भी हड़कंप मचा दिया है…फिलहाल देखना होगा कि..ये गुलदार कब तक गिरफ्त में आता है…क्योंकि इससे पहले भी कई गुलदारों का मामला सामने आया है…