IPL में Almora,Roorkee,Bageshwar,Nainital ,Tehri का जलवा| Uttarakhand | Rishabh Pant | Manish Pandey

Share

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 18वां सीजन आज से शुरू होने जा रहा है। यह टी20 लीग भारत ही नहीं, बल्कि दुनियाभर में क्रिकेट प्रेमियों के बीच काफी लोकप्रिय है। इंडियन प्रीमियर लीग के इस सीजन में उत्तराखंड के भी खिलाड़ी आपको धमाल मचाते हुए नजर आएंगे। Indian Premier League 2025 ऋषभ पंत के नेतृत्व में उत्तराखंड के युवराज चौधरी और आर्यन जुयाल भी लखनऊ सुपरजाइंट्स के लिए खेलते नजर आएंगे। राजस्थान रायल्स से आकाश मधवाल, रायल चैलेंजर्स बैंगलोर से स्वप्निल और गुजरात टाइटंस से अनुज रावत भी उत्तराखंड की चमक आइपीएल में बिखेरेंगे। उत्तराखंड के अवनीष सुधा, संस्कार रावत, अखिल सिंह रावत और प्रशांत चौहान को आइपीएल में शामिल करने पर निर्णय लिया जा सकता है। उत्तराखंड के आलराउंडर आकाश मधवाल को राजस्थान रायल्स ने एक करोड़ 20 लाख रुपये की बोली लगाकर खरीदा था। वहीं रायल चैलेंजर्स बैंगलोर ने राइट टू मैच का सहारा लेकर स्वप्निल को 50 लाख रुपये में अपनी टीम में शामिल किया। भारतीय टीम के विकेटकीपर और धाकड़ बल्लेबाज ऋषभ पंत लखनऊ सुपर जॉइंट्स से खेलते हुए नजर आएंगे। मनीष पांडे उत्तराखंड के बागेश्वर के रहने वाले हैं।

आईपीएल 2025 के सीजन में दोबारा से वह केकेआर की टीम में खेलते हुए नजर आएंगे। उत्तराखंड के टिहरी जिले के रहने वाले आयुष बडोनी अपनी बल्लेबाजी से हर किसी को अपनी ओर आकर्षित किया है। एक बार फिर से वह लखनऊ सुपर जेंट्स की टीम से खेलते हुए नजर आएंगे। युवा क्रिकेटर कमलेश नगरकोटी उत्तराखंड के बागेश्वर जिले के रहने वाले हैं। आईपीएल 2025 के इन संस्करण में कमलेश नगरकोटी चेन्नई सुपर किंग से खेलते हुए नजर आएंगे। रुड़की के रहने वाले आकाश मधवाल ने भी अपनी गेंदबाजी से हर किसी को प्रभावित किया था। आईपीएल सीजन 2025 में वह राजस्थान रॉयल से खेलते हुए आपको दिखाई देंगे। नैनीताल जिले के रामनगर के रहने वाले अनुज रावत हैं। अनुज इससे पिछले सीजन तक रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु की टीम से खेलते हुए नजर आते थे। पर इस बार आईपीएल 2025 में वह गुजरात जायंट्स की टीम से खेलते हुए नजर आएंगे। नैनीताल जिले के हल्द्वानी के रहने वाले आर्यन जुयाल आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स टीम से खेलते हुए नजर आएंगे।