टनल में फंसा ‘गब्बर’ मजदूरों को कैसे बढ़ा रहा हौसला | Uttarakhand Tunnel Collapse

Share

सीएम धामी उत्तरकाशी में टिके हुए… बौखनाथ देवता ने एक रास्ता दिखाया… तो विश्वास हो गया अब अंधरे से 41 मजदूरों को मिलेगा छुटकारा
गब्बर से सीएम धामी ने फोन पर की बात… दिया बड़ा आश्वासन… गब्बर को विश्वास हो गया सीएम धामी है तो डरने की क्या बात
खत्म होने वाले है… अंधेरे वाले वो दिन… मजदूरों की जिंदगी में फिर से आने वाला है उजाला

तस्वीर देख लीजिए… ये छेत्रपाल बौखनाथ देवता को एक मुख्यमंत्री का प्रणाम है… आशीर्वाद मांग रहे हैं… कि वो मजदूर जो टनल में फंसे है…उसके वापसी के द्वार खोल दे… जो गलती हुई है… उसके लिए माफ कर दिया जाए… जो वो रास्ते दिखा रहे उसके लिए शुक्रिया… अंतरमन से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उन्हें याद कर रहे हैं… आशीर्वाद मांग रहे हैं… उनके आशीर्वाद के बाद ही सीएम धामी ने उस गब्बर से बात की… जिसकी आवाज गूंजी थी तब उन्होंने कहा था मैं ठीक हूं सबको वापस लाऊंगा…
उत्तराखंड के उत्तरकाशी सिलक्यारा टनल हादसे पर पूरा देश एक टक निगाहों से नजरें टिकाई हुई है… यहां टनल धसने की वजह से दिवाली के दिन से 41 मजदूर फंसे हुए हैं… पल-पल ड्रिलिंग करते हुए टनल के भीतर बचाव कर्मियों, रेस्क्यू अभियान को लीड कर रहे अधिकारियों की खुशी की वजह से धड़कने बढ़ रही हैं… वहीं बाहर खड़े मजदूरों के परिजन, उनके साथी, तमाम बचावकर्मियों से लेकर मीडिया के लोग भी बेचैन है… टनल में फंसे श्रमिकों के घरों में भी परिजन बार-बार अपने मोबाइल और टीवी से चिपके हुए हैं कि कब उनके अपनों के बाहर आने का समाचार मिलेगा… यह हाल सिर्फ परिजनों, साथियों का ही नहीं है बल्कि देशभर के लोगों का है जो 11 दिनों से टनल में फंसे श्रमिकों की सलामती और जल्द बाहर निकलने की भगवान से प्रार्थना कर रहे हैं… बस सबकी धड़कने बढ़ रही हैं और इंतजार है अपनों के हंसते-मुस्कुराते बाहर आने का…
हौसले से लड़ी जा रही जिंदगी की जंग जीतने में कुछ ही समय है… 11 दिनों की अथक मेहनत से आखिरकार 41 जिंदगियां बाहर आने वाली हैं… उत्तरकाशी की सिलक्यारा सुरंग में रात में हलचल बढ़ी है… एंबुलेंस, ऑक्सीजन और बेड की तैयारी देखकर उम्मीद जताई जा रही है कि रात में ही 41 श्रमिकों को सुरंग से बाहर निकाल लिया जाएगा… ड्रिलिंग में मिल रही सफलता की खबर मिलते ही मजदूरों के स्वागत और उनका कुशलक्षेम पूछने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बुधवार शाम उत्तरकाशी पहुंच गए… मुख्यमंत्री उत्तरकाशी में टिके हुए… उत्तरकाशी के सिलक्यारा में निर्माणाधीन टनल में फंसे श्रमिकों में से गब्बर सिंह नेगी और सबा अहमद से सीएम धामी ने बात की… कुशलक्षेम जाना और उन्हें सकुशल बाहर निकालने का आश्वासन दिया

दावा किया जा रहा है… टनल से मजदूरों को बाहर निकालने और अस्पताल ले जाने पर सीएम धामी उनसे वहीं मुलाकात करेंगे… जानकारी के अनुसार टनल में फंसे मजदूरों को बाहर निकालकर स्वास्थ्य के मद्देनजर एहतियातन सीधे चिन्यालीसौड़ ले जाने की तैयारी है… मुख्यमंत्री धामी भी वहीं मजदूरों से मिलेंगे…