तीन महिलाओं को अपना शिकार बनाने वाला बाघ पकड़ा गया | Rampur Tiger Terror | Uttarakhand News

Share

जो बाघ महिलाओं को शिकार बनाता था..आखिरकार गिर गया जमीन पर !
छिपकर सिर्फ महिलाओं का करता था शिकार…पकड़ा गया आखिरकार !
इंसानी खून का प्यासा हो गया था ये आदमखोर…अब जेल में कटेंगे दिन !

 

जिस बाघ को आप जमीन पर गिरे देख रहे हैं…ये वही बाघ है जिसके मुंह में इंसानी खून की लत लग गई थी…विभाग के लिए ये काम बहुत चुनौतियों से भरा था…क्योंकि ये बाघ किसी भी जाल में फंस नहीं रहा था…इस बाघ की दहशत कितनी थी इस इलाके के लोग ही समझ रहे होंगे..जो आज इसके गिरने से खुश हुए होंगे…ये बाघ बहुत घातक था…क्योंकि इसने एक दो नहीं..बल्कि तीन महिलाओं को मार दिया था…इसके भीतर इंसानी खून की भूत सवार थी..क्योंकि ये अब कुत्तों बकरियों की नहीं..बल्कि इंसानों का शिकार करता था…लेकिन जब इसको पकड़ने के लिए जल बिछाया गया तो मजाल है कि..ये पिंजरे में फंसता…ये बाघ इतना चालाक था कि…हर बार पिंजरे से मुंह मोड़ लेता था…लेकिन वन विभाग के कर्मियों ने भी ठान रखा था कि..वो इसे हर हाल में जमीन पर पटकेंगे..इसके लिए उन्होंने पूरी सावधानी से काम लिया.,.,.और अंजाम ऐसा हुआ है कि..आप देख ही रहे हैं…जो बाघ कल तक महिलाओं को खा जाता था…वो अब गिर पड़ा है…उसे कुछ नहीं समझ में आ रहा है कि..ये उसके साथ क्या हो रहा है…क्योंकि ये बाघ हम हमले को बढ़ चुका था…वन विभाग की टीम और बाघ के बीच जब आमना सामना होता है तो वो नजारा कुछ अलग ही था..क्योंकि वन विभाग के कर्मी इस बार निशाना चूकना नहीं चाहते थे…और बाघ को घेर लिया था…आखिरकार फिर शुरू होता है दोनों तरफ से पकड़ो पकड़ो…और ये मुकाम यहां तक आता है कि….बाघ को जमीन पर गिरना पड़ता है…और उसकी दहशत के खात्मे की कहानी लिखी जाती है…

ये पूरा मामला रामनगर के ढेला जोन का है…जहां तीन महिलाओं को मारने वाला बाघ को आखिरकार वन कर्मियों की टीम ने पकड़ लिया…बाघ को देर रात ट्रेंकुलाइज कर ढेला रेस्क्यू सेंटर में रखा गया है…बाघ को पकड़ने के लिए कॉर्बेट टाइगर रिजर्व और वेस्टर्न सर्किल की टीम संयुक्त रूप से लगी थी…..दोनों टीम बाघ की लोकेशन को ड्रोन के माध्यम से ट्रेस करते रही…मंगलवार रात बाघ द्वारा मारे गए भैसे के आसपास वन कर्मियों की टीम ने निगरानी बढ़ा दी थी….देर रात करीब 12 बजे के आसपास जब बाघ अपने किए गए शिकार पर पहुंचा….तभी पशु चिकित्सकों की टीम ने उसे ट्रेंकुलाइज करने के लिए डाट मारी…जिससे वह बेहोश हो गया… इसके बाद वन कर्मियों और रेस्क्यू टीम ने बाघ को पकड़कर ढेला रेस्क्यू सेंटर में भेजा…इसके अलावा आसपास के इलाकों में गस्त को बढ़ा दिया गया है… कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के निदेशक डॉ धीरज पांडे ने बताया वन कर्मियों व रेस्क्यू टीम की मेहनत से बाघ को पकड़ लिया गया है…

दरअसल पिछले कुछ महीनों से बाघ और गुलदार के हमले देखे जा रहे हैं….तीन महिलाएं ही नहीं…बाघ के हमले में कई बच्चों ने भी जान गंवाई है…हाल ऐसा हो जाता है कि..स्कूलों को बंद कर जाता है…और लगातार वन विभाग के अधिकारी गश्त करते हैं…लेकिन फिर भी कहीं न कहीं हमले की खबर आ ही जाती है…लेकिन अब ऐसा नहीं है..वन विभाग के अधिकारियों ने लगातार इस मूवमेंट पर नजर रखी..और कोशिश की कैसे भी इस बार बाघ को पकड़ेंगे..इसके लिए जंगल में बाघ के लिए शिकार बिछाया गया…क्योंकि बाघ शिकार के लिए तो आएगा ही…यही सोचकर लोग हैरान थे…कि बाघ आकर भाग ना जाए..लेकिन ऐसा नहीं हुआ…बाघ इस जाल मे फंस गया…और पकड़ लिया है…अब देखना होगा कि..लोगों को और दूसरे बाघ से कितनी जल्दी राहत मिलती है…