वन विभाग के कर्मचारियों पर गुलदार का हमला | Guldar Viral Video | Uttarakhand News | Haldwani

Share

ये गुलदार गलती आया था या जानबूझकर..जिसे चाहा उसे दौड़ाने लगा !
धीरे धीरे गुलदारों की बढ़ी हिम्मत…अब तो कर्मचारियों पर भी अटैक !
पहले रात में हमला करते थे गुलदार…दिनदहाड़े करने लगे हैं शिकार !

जरा इन तस्वीरों पर नजर डालिए…एक खौफनाक तेंदुए बार बार लोगों को दौड़ा रहा है…किसी का हाथ नोच रहा है…तो किसी के पीछे दौड़ रहा है…. तेंदुए के इस कदम ने लोगों को डरा दिया है…क्योंकि जिस तरह से तेंदुए ने ये काम किया है….वो अब सामने है…क्योंकि तेंदुए के हमले की तस्वीरें तो आप देख ही रहे हैं…ये जानबूझकर नहीं रुक रहा है…क्योंकि इसे अपनी जान प्यारी है…इसिलिए ये भाग भाग कर अपनी जान को बचा रहा है…लेकिन किसी की जान के पीछे भी पड़ा है….क्योंकि ऐसा अटैक शायद आपने देखा नहीं होगा….उत्तराखंड के गुलदार बहुत ही हमलावर हो गए हैं…अब हर दिन ये गुलदार आतंक को मचा रखे हैं…और रुकना नहीं चाहते हैं…गुलदारों ने ऐसा कांड करना शुरू किया है…जिसे जानकर और देखकर सब हैरान हो जाएंगे…किसी ने नहीं सोचा था कि…जो गुलदार वन विभाग की टीम को देखर भाग जाता है…वो हमले करके जाएगा…वन विभाग के कर्मचारी देखते रह गए…लेकिन किसी की हिम्मत नहीं हुई की गुलदार से पंगा ले लिया जाए…ये जो तस्वीरें हम दिखा रहे हैं…ये भयानक और डरावनी है….वन विभाग के कर्मचारियों को गुलदार ऐसा दौड़ाएगा…कि वनविभाग के कर्मचारी खुद की जान बचाते फिरेंगे…एक एक कर्मचारियों को तेंदुए ने ऐसा दौड़ाया कि…चारों तरफ अफरा तफरी का माहौल हो गया…लोग भागने लगे…चिल्लाने लगे…लेकिन किसी की नहीं मजाल की तेंदुए से पंगा ले सके…अब आखिरकार मुसीबत के पास कौन जाएगा….

आप को बता दें कि…. हल्द्वानी में शनिवार सुबह नौ बजे का समय था….. राजा रानी विहार निवासी बुजुर्ग पद्मा बिष्ट का जर्मन शेफर्ड कुत्ता रॉकी अचानक जोर-जोर से भौंकने लगा….. मकान के पास मैदान में कुछ बच्चे क्रिकेट खेल रहे थे…. तभी वह बाहर आईं तो बच्चे चिल्लाकर कहने लगे आपके बरामदे के तख्त के नीचे तेंदुआ छिपा है…. यह सुनकर पद्मा सकपका गईं….. इसी बीच रॉकी तेंदुए की ओर दौड़ा तो वह तख्त के नीचे से निकलकर चहारदीवारी फांदते हुए सामने एक घर के आंगन में पहुंच गया….इसको सूचना स्थानीय लोगों ने वन महकमे को दी गई…जिसके बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने इस तेंदुए को पकड़ने के लिए काम शुरू किया, लेकिन वन विभाग की टीम पर तभी अचानक इस तेंदुए ने हमला कर दिया… जब इस तेंदुए ने वन विभाग की टीम पर हमला किया तो उस वक्त आसपास के घरों की छत पर खड़े लोगों ने अपने मोबाइल से इस वीडियो को शूट कर लिया… जिसमें तेंदुआ वन विभाग के तीन कर्मचारियों को घायल करता हुआ नजर आ रहा है…..दरअसल उत्तराखंड के हल्द्वानी में गुलदार का आतंक बना हुआ था… गुलदार की चहल एकेडमी हल्द्वानी के पोस्ट इलाके में देखी गई थी…. जिसकी सूचना वन विभाग को दी गई थी….. जिसके बाद वन विभाग की टीम इस गुलदार को पकड़ने पहुंची थी….. गुलदार को पकड़ने में वन विभाग की टीम को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी…. इस दौरान इस गुलदार ने वन विभाग के तीन कर्मचारियों को घायल कर दिया. ….कड़े में शकत के बाद गुलदार को ट्रेंकुलाइज कर पकड़ा गया… जिसे बाद में एक जंगल में अंदरूनी इलाके में छोड़ दिया गया..आपको बता दें कि..पिछले वक्त वक्त से गुलदारों के हमले के वीडियोज और खबरें बहुत आ रही हैं…लेकिन इस बीच दिनदहाड़े लोगों पर हमला करने वाला गुलदार सामने आया है..जिसे न तो पिंजरे की डर है…और न ही किसी तरह के एक्शन की…अब इस मामले के बाद से लोगों के भीतर डर जैसी स्थिति हो गई है…