पौड़ी हो या फिर गढ़वाल…हर इलाकों में पहुंच रहा गुलदार !
श्रीनगर को भी नहीं छोड़ा…ऐसी तस्वीरें आईं कि सब अचंभित!
गुलदार की दहशत ने मचाई तबाही…कैसे हो बाहर आवाजाही !
पौड़ी गढ़वाल और श्रीनगर…ये तीन इलाके इस समय गुलदारों के लिए जैसे एपीसेंटर बन चुके हैं…ऐसा कोई दिन खाली नहीं जा रहा..जिस दिन इस इलाके में गुलदारों की चहलकमी नहीं दिख रही हो…,ये खौफ ऐसा है कि..लोग देख तो लेते हैं लेकिन कुछ कर नहीं पाते हैं..क्योंकि कल तक जहां एक गुलदार नजर आता था…वहां पर अब झुंड के झुंड चल रहे हैं…ये खतरा नहीं है तो और क्या है…ये सबसे बड़ा संकट है…हाल ऐसा है कि…अब घरों में शाम होते ही लोग कैद हैं..तो स्कूलों में ताला लटका नजर आ रहा है…लेकिन गुलदार के हमले ने लोगों को ऐसा डरा रखा है कि..अब हर कदम पर खतरा नजर आने लगा है…किसी को नहीं समझ आ रहा कि..ये मुसीबत क्या है..जो इससे राहत नहीं मिल रही है…क्योंकि धीरे धीरे आंकड़ा बढ़ता जो जा रहा है…गुलदारो को लेकर सबसे हैरान करने वाली खबर सामने आई है,,,जिस गुलदार को ढूंढा जा रहा वो तो मिल नहीं रहा…,लेकिन जिसे नहीं ढूंढा जा रहा वो नजर आ रहा है…क्यों एक ही गुलदार है जो बार बार घूम रहा है.,…कुछ ऐसी ही खबर आई है इन तीन इलाकों से…जहां के हालात एक दम से बिगड़ते जा रहे हैं…क्योंकि इन इलाकों में गुलदारों का आतंक नहीं रुक रहा है…पौड़ी गढ़वाल से लेकर श्रीनगर तक वन विभाग की टीम का डेरा है…कि कैसे भी गुलदारों को पिंजरों में डाला जाए..लेकिन गुलदार अभी भी बाहर घूम रहे है…अब इनको पकड़ने के लिए खास प्लना तैयार किया गया है…लेकिन पिछले कुछ महीनों से जो दिख रहा है…वो जरुर हैरान करने वाला है..,.
एक एक कर हम सारी घटनाओं का जिक्र करेंगे…श्रीनगर गढ़वाल में एक बार फिर शहर की आबादी वाले क्षेत्रों में गुलदार की धमक ने लोगों की परेशानी बढ़ा रखी है….आंचल डेयरी के पास गुलदार ने स्कूटी सवार पर झपटा मारने की कोशिश की….स्कूटी सवार ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई….कहा जा रहा है कि….आंचल डेयरी के पास रात करीब सवा नौ बजे एक स्कूटी सवार पर गुलदार ने अचानक झपटा मारने की कोशिश की….सूचना पर वन विभाग ने क्षेत्र में पिंजरा लगा दिया है….शहर के अलग.अलग हिस्सों में अब चार पिंजरे लगा दिए गए हैं….कहा जा रहा है कि इससे पहले गुलदार नेपाली मूल के एक परिवार के घर के पास दिखाई दिया….उधर देवलगढ़ चौखाल में भी गुलदार ने गोशाला में बंधी को गाय पर हमला कर दिया है…इस बीच कोट ब्लॉक के दिगोली में 14 फरवरी को गुलदार शाम करीब छह बजे काम से लौट रहे मजदूरों के पीछे दौड़ा….मजदूरों ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई…..कीर्तिनगर ब्लॉक के हिंसरियाखाल क्षेत्र में भी गांव की बकरी को गुलदार ने मार डाला….जबकि उमरी गांव में दो कुत्तों पर भी हमला किया….जिससे क्षेत्र में दहशत बनी है…इस तरह से गुलदार के आतंक की कहानी जारी है….जो रुकने का नाम नहीं ले रही है…कुछ दिनों पहले श्रीनगर मेडिकल कॉलेज के बेस अस्पताल परिसर में गुलदार के घुसने का वीडियो वायरल हुआ..जिससे इलाके में दहशत है….सीसीटीवी फुटेज में गुलदार अस्पताल परिसर में घूमता दिख रहा है…जिससे लोग दहशत में हैं….चमोली जिले के तपोवन में एनटीपीसी के बैराज साइड में लेपर्ड दिखने की खबर भी सामने आई है…बताया जा रहा है कि नंदा देवी राष्टीय पार्क में लेपर्ड को ट्रेस करने के लिए ट्रैप कैमरे लगाए जाएंगे… जिससे पता लग सके कि लेपर्ड है या स्नो लैपर्ड…फिलहाल ये सिलसिला एक बार की नहीं है..बार बार ऐसा ही हो रहा है..जिससे खतरा और डर दोनों गंभीर होता जा रहा है