पूर्व पीएम और पूर्व सीएम के फैमिली में तकरार…पारिवारिक विवाद से दरार !
पूर्व पीएम बीपी सिंह की पोती…सीएम धामी को बताई आप बीती !
दो हाईप्रोफाइल परिवारों में क्लेश…राजघराने के फैमिली का खुल गया भेद !
एक कहावत है…जिस घर में चार बर्तन होते हैं..वहां लड़ाई होती ही है…किसी घर में आर्थिक मंदी से तो किसी के घर में संपत्ति के विवाद से…लेकिन अबतो पूर्व प्रधानमंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री के परिवार में भी गृह क्लेश का दखल हो चुका है…विवाद की गहराई यहां तक पहुंच चुकी है..दोनों पक्ष अब आर पार के मूड में है….पूर्व प्रधानमंत्री की पोती पीड़ा में है…तो पूर्व सीएम का पोता भी जंग छेड़ चुका है…पारिवारिक विवाद में दोनों परिवारों के बीच रिश्ते की दीवार पर दीमक लग गए हैं…जिसे निकालने की कवायद अब मुकदमे तक पहुंच चुकी है…खबर उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से है…जहां पूर्व पीएम बीपी सिंह की पोती ने ससुरालवालों के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए हैं….और मुकदमा दर्ज करा दिया..फिर क्या था….पूर्व पीएम की पोती के पति जिनके परदादा सीएम भी रह चुके हैं…उन्होंने भी पत्नी पर आरोप लगाकर केस दर्ज करा दिया है…लेकिन जब दोनों तरफ से मुकदमा दर्ज कराया गया…तो वजह का भी खुलासा हो गया…
धामी से मिलकर ससुराल वालों की शिकायत
पूर्व प्रधानमंत्री विश्वनाथ प्रताप सिंह जिन्हे लोग बीपी सिंह के नाम से जानते थे…उनकी पोती अंद्रीजा मंजरी ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की….. अंद्रीजा मंजरी ने ससुराल वालों पर मारपीट और घरेलू हिंसा का आरोप लगाया है…..सीएम ने मामले को लेकर निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया है….उन्होंने एसएसपी को निर्देश दिए हैं कि दोषी बख्शे नहीं जाने चाहिए….सीएम धामी ने कहा कि….प्रभावशाली जांच को प्रभावित नहीं कर पाएंगे……साथ ही अंद्रीजा मंजरी की सुरक्षा का भी ख्याल रखने को कहा है…आपक बता दें कि…अंद्रीजा द्वारा मुकदमा दर्ज कराने के बाद अब उनके पति भी सामने आ चुके हैं…दोनों पक्षों की तरफ से अब पुलिस को तहरीर दी गई है…..जिसपर पुलिस जांच में जुटी है….वहीं मामला हाईप्रोफाइल होने की वजह से सुर्खियों में है…हर कोई सोच रहा है कि….पीएम और सीएम के घराने में ऐसा क्या हो गया है….दरअसल पूर्व पीएम की पोती अंद्रीजा मंजरी ने मारपीट गाली-गलौज और मारने पीटने का ससुरालियों पर आरोप लगाया…और राजपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है…
राजघराने में हुई है शादी
वहीं अंद्रीजा मंजरी के पति अरकेश नारायण सिंह देव बोलनगीर के राजपरिवार से आते हैं…..इनके परदादा आरएन सिंह देव ओडिशा के मुख्यमंत्री भी रह चुके हैं….इसके अलावा अरकेश नारायण सिंह देव के भाई सांसद हैं….अंद्रीजा मंजरी और अरकेश नारायण सिंह देव की शादी साल 2017 में बड़ी धूमधाम से हुई थी….इसके बाद से ही दोनों देहरादून के थाना राजपुर स्थित बंगले में रहते हैं….हालांकि अब देखना होगा कि…इस मामले में आगे किस तरह से पुलिस अपनी कार्रवाई आगे बढ़ाती है…..
दोनों तरफ से लग रहे आरोप की जांच करेगी पुलिस
इससे पहले अंद्रीजा मंजरी ने पुलिस मुख्यालय में शिकायत की थी….अंद्रीजा मंजरी ने आरोप लगाया था कि….अरकेश और उनके परिजन शादी के बाद से उनसे दहेज की मांग कर रहे हैं…. इससे उनका मानसिक उत्पीड़न हो रहा है….साथ ही उन्होंने घर के नौकरों और अरकेश के कुछ साथियों पर अभद्रता का आरोप भी लगाया है….दूसरी तरफ अरकेश नारायण सिंह देव ने आरोप लगाया था कि….अंद्रीजा मंजरी उनसे सरोगेसी के माध्यम से बच्चा मांग रही है….इसके अलावा वह 100 करोड़ रुपये और बालागीर से विधायक का टिकट मांग रही हैं…..यह देने पर ही उन्होंने सहमति से तलाक देने की बात कही है..मतलब साफ है…माजरा अब धीरे धीरे सामने आ रहा है..देखना होगा कि..दोनों तरफ से आरोपों में कितनी सच्चाई होती है…ये तो पुलिस जांच में ही खुलासा होगा