उत्तराखंड में बदलेगा मौसम का मिजाज, आंधी-तूफान और ओलावृष्टि की आशंका

Share

Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड को सूरज की तपिश से थोड़ी राहत मिलने जा रही है। मौसम विभाग की मानें तो कल 23 मई की शाम या रात से प्रदेश के कई इलाकों में बारिश की संभावना बनी हुई है। प्रदेश के अधिकांश इलाकों में रेन थंडर स्टॉर्म एक्टिविटी देखने को मिलेगी। मौसम विभाग के अनुसार आगामी 26 मई तक प्रदेश में मौसम का मिजाज कुछ इसी तरह का बना रहेगा। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार कुछ दिनों से अच्छी खासी धूप देखने को मिल रही है। ऐसे में तापमान सामान्य से दो से 3 डिग्री ऊपर है, लेकिन 22 मई की शाम या रात से मौसम बदलने जा रहा है। कल से प्रदेश का मौसम बदलने से रेन थंडर स्टॉर्म एक्टिविटी देखने को मिलेगी, आगे भी 26 तारीख तक किसी प्रकार की एक्टिविटी रहने वाली है।

मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि प्रदेश के मौसम को देखते हुए 24 और 25 तारीख को ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, क्योंकि इस दौरान अनेक स्थानों पर आंधी तूफान के साथ ओलावृष्टि और बारिश की संभावना है। इस दौरान हवाओं की गति 60 से 70 किलोमीटर प्रति घंटा रहने का अनुमान है। इसकी वजह से पेड़ों के टूटने और कच्चे मकानों को क्षति पहुंच सकती है। मौसम विभाग के अनुसार जब इस प्रकार की एक्टिविटी हो रही हो तो ऐसे में अच्छा है कि पेड़ों के नीचे या जंगलों में ना रहें। मौसम विभाग मुताबिक चारधाम यात्रा में जा रहे यात्रियों को भी मौसम को देखते हुए एहतियात बरतने की जरूरत है। तीर्थयात्री यदि चारधाम यात्रा में जा रहे हैं तो उन्हें बारिश से बचाव के लिए अपनी समुचित तैयारी करके ही आगे बढ़ना चाहिए।