लंबे इंतजार के बाद बीते दिनों उत्तराखंड के पर्यटन स्थलों पर हुई भारी बर्फबारी के बाद देशभर से सैलानियों की भीड़ उमड़ रही है। यही नहीं बर्फबारी ने पर्यटन कारोबार को भी पंख लगा दिए हैं। तमाम हिल स्टेशनों में बर्फबारी के बाद पर्यटकों की बढ़ती आमद ने चहल-पहल को खूब बढ़ा दिया है। Uttarakhand Weather Forecast वहीं आज भी उत्तराखंड में मौसम वैज्ञानिकों ने बर्फबारी की संभावना जताई है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक उत्तराखंड के बागेश्वर, पिथौरागढ़ , उत्तरकाशी, चमोली और रुद्रप्रयाग में कहीं-कहीं बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है। राज्य के लगभग 2800 मीटर ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हिमपात देखने के लिए मिल सकता है। वहीं दूसरी और देहरादून, हरिद्वार और उधम सिंह नगर जैसे मैदानी जिलों में कुहांसा छाए रहने की संभावना है। वहीं अन्य शेष जिलों का मौसम शुष्क बने रहने का अनुमान है। आज देहरादून में आसमान साफ रहेगा। हालांकि सुबह के वक्त कुहासा देखने के लिए मिल सकता है। केदारनाथ धाम में लगातार हो रही भारी बर्फबारी और शून्य से नीचे तापमान के बावजूद सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद बनी हुई है। भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस और रुद्रप्रयाग पुलिस के जवान कड़ाके की ठंड में भी अपने कर्तव्य पथ पर डटे हुए हैं। शीतकालीन अवधि के दौरान मंदिर परिसर और आसपास के क्षेत्रों में 24 घंटे गश्त की जा रही है, ताकि सुरक्षा में किसी प्रकार की चूक न हो।