इस टनल एक्सपर्ट ने जिस मिशन में हाथ लगाया..आज तक वो फेल नहीं हुआ..अब उत्तरकाशी की बारी !
टनल से मजदूरों को निकालने आया आस्ट्रेलिया का ‘अक्षय कुमार’…सारे इंजिनियर देखते रह गए !
काम शुरू करने से पहले मंदिर के सामने की पूजा…आस्ट्रेलिया के इस वैज्ञानिक का गजब का काम !
हालही में अक्षय कुमार की एक फिल्म आई थी..मिशन रानीगंज….इस फिल्म में जिस हादसे को दिखाया गया है…उत्तकाशी का टनल हादसा भी वही है..बस फर्क इतना है कि..वो फिल्म का हिस्सा है…और ये हकीकत है…मिशन रानीगंज फिल्म में कोयले के भंडार में फंसे लोगों को बचाने के लिए अक्षय कुमार ने रोल निभाया था…और उत्तरकाशी टनल में फँसे लोगों को बचाने के लिए आस्ट्रेलिया का अक्षय कुमार आया है…आस्ट्रेलिया के इस दिग्गज इंजिनियर का दावा है कि..वो टनल के भीतर फंसे मजदूरों को निकाल लेगा…इन मजदूरों को निकालने की पूरी स्क्रिप्ट भी लिखी जा चुकी है…शायद इसिलिए अब वहीं से काम की शुरुआत हो चुकी है…रेस्क्यू अभियान में सहयोग करने के भारत सरकार के आग्रह पर अंतरराष्ट्रीय स्तर के टनल विशेषज्ञ अर्नोल्ड डिक्स भी सिलक्यारा पहुंच गए….अर्नोल्ड डिक्स को लेकर कहा जाता है कि….सुरंग मामले में अर्नोल्ड डिक्स माहिर हैं…बड़े से बड़े हादसे हुए हों तो भी अर्नोल्ड डिक्स को ही याद किया जाता है…क्योंकि अर्नोल्ड डिक्स सिर्फ आस्ट्रेलिया के नहीं…बल्कि पूरी दुनिया के लिए एक मशहूर टनल विशेषज्ञ हैं…प्रफेसर अर्नोल्ड डिक्स एक बैरिस्टर और वैज्ञानिक हैं….जिन्हें अंडरग्राउंड में विशेषज्ञता हासिल है…साथ ही अर्नोल्ड डिक्स काउंसिल व्हाइट एंड केस और इंटरनैशनल ट्यूनलिंग ऐंड अंडरग्राउंड स्पेस असोसिएशन के अध्यक्ष हैं…आस्ट्रेलिया से इनको इसिलिए बुलाया गया है कि..भारतीय मजदूरों को हर हाल में निकलना है…क्योंकि 10 दिन बीत चुके हैं…और एक एक दिन भारी पड़ रहा है…ऐसे में मजदूरों निकालने के लिए अब अर्नोल्ड डिक्स को बुला लिया गया…अर्नोल्ड डिक्स ने अपने पूरे प्लान को साझा किया….और बताया कि…कैसे इस मिशन को अंजाम दिया जाएगा…मिशन के बारे में अर्नोल्ड डिक्स ने क्या कहा हम वो भी बताएंगे कि..कैसे निकालने के लिए प्लानिंग की गई है…
इस बीच एक तस्वीर आई जिसने सबको सोचने पर मजबूर कर दिया…दरअसल टनल के गेट पर जो मंदिर बनाया गया था…अडिक्स ने अपना काम शुरू करने से पहले सुरंग के बाहर स्थित मंदिर के सामने हाथ जोड़े…. परियोजना के शुरू होने से पहले सुरंग के मुंह के पास एक छोटा-सा मंदिर बनाया गया था….. स्थानीय मान्यताओं को सम्मान देते हुए अधिकारी और मजदूर पूजा करने के बाद ही अंदर दाखिल होते थे….र्नोल्ड डिक्स उसी मंदिर के आगे बैठ गए…और भगवान बौखनाग के आगे नतमस्तक हो गए..अर्नोल्ड डिक्स के इस कदम से लोग हैरान होगए कि…इतना बड़ा विशेषज्ञ भी आस्था पर विश्वास रखता है…ये अपने आप में बड़ी बात है…अर्नोल्ड को अंडरग्राउंड इन्फ्रास्ट्रक्चर, बिल्डिंग्स और ट्रांसपोर्ट रिस्क के शानदार और स्वतंत्र विशेषज्ञ के रूप में जाना जाता है…..उन्होंने मजदूरों को निकालने का वादा किया है…
उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के सिलक्यारा में टनल में फंसे लोगों की जान बचान को रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है….. पिछले 9 दिनों से टनल के अंदर फंसे 41 लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए बचाव दल के सभी प्लान फेल हो चुका है…..ऐसे में अब बचाव दल ने ‘रोबोट’ का सहारा लेने का मन बना लिया है….टनल साइड पर एक रोबोट लाया गया है…डीआरडीओ के ‘दक्ष’ रोबोट से टनल के अंदर जीवन तलाशने की कोशिश की जाएगी….रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे अधिकारियों का कहना था कि… टनल के अंदर मलबे के ऊपरी भाग की ओर से जांच की जाएगी….जांच के बाद और टनल के अंदर तक स्थिति का पूरा जायाजा लेने के बाद ही आगे की रणनीति बनाई जाएगी…खास बात ये है कि..एक तरफ से नहीं..बल्कि कहा जा रहा है कि..हर एंगल से ड्रील कर मजदूरों को निकालने की योजना बन रही है..