रुद्रपुर में तकिया से दबाकर बेटे की हत्या करने के बाद खुद फंदे से लटक गई मां

Share

रुद्रपुर में दो मौतों का सनसनीखेज मामला सामने आया है। चचिया ससुर के घर खेड़ा आई ट्रांजिट कैम्प निवासी महिला ने देर राज पहले बेटे की तकिया से दबाकर हत्या कर दी और फिर खुद फंदे से लटककर जान दे दी। सुबह फंदे से लटका देखकर स्‍वजनों में कोहराम मच गया। आनन-फानन में सूचना पुलिस को दी गई। कुछ ही देर में मौके पर पहुंची पुलिस ने वारदात की जानकारी ली और पंचनामा भरने के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हत्‍या और आतमहत्‍या के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

jagran

शिवनगर, ट्रांजिट कैम्प निवासी मेवाराम टेलर्स मास्टर है। तीन दिन पहले उसकी 28 साल की पत्नी काजल और छह साल का बेटा कुलदीप खेड़ा वार्ड 19 निवासी चचिया ससुर के घर चले गई थी। बुधवार रात को सभी ने खाना खाया और सोने चले गए। बताया जा रहा है कि देर रात काजल ने पहले अपने छह साल के बेटे कुलदीप की तकिया से मुह दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद उसने कमरे के रोशनदान में फंदा लगाया और लटक गई।

Cube Images
Cube Images