उत्तराखंड के हरिद्वार जिले से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। जिला कारागार में आयोजित हेल्थ चेकअप कैंप में 15 कैदी HIV पॉजिटिव पाए गए हैं। Haridwar Prisoner HIV Positive यह जानकारी मिलते ही जेल और पुलिस प्रशासन में अफरा-तफरी मच गई। ये खुलासा उस वक्त हुआ जब विश्व स्वास्थ्य दिवस पर जेल में रूटीन मेडिकल चेकअप किया गया। रिपोर्ट आई तो जेल प्रशासन के होश उड़ गए। 15 कैदी एड्स जैसी गंभीर बीमारी से पीड़ित निकले। वहीं अब इन एड्स पीड़ित कैदियों को जेल में रखने के लिए अलग से बैरक बना दी गई है।
वरिष्ठ जेल अधीक्षक मनोज कुमार आर्य ने बताया कि 7 अप्रैल को हरिद्वार की जिला कारागार में विश्व स्वास्थ्य दिवस के मौके पर स्वास्थ्य कैंप लगा था, जिला कारागार में बंद सभी कैदियों की जांच कराई गई, जिसमें सामने आया है कि 15 पॉजिटिव एचआईवी पेशेंट जिला कारागार में हैं। एहतियात के तौर पर इन सभी संक्रमित कैदियों को बाकी कैदियों से अलग कर दिया गया है। उनके खाने-पीने से लेकर रहने तक की सारी व्यवस्थाएं अलग कर दी गई हैं। जेल अधीक्षक मनोज आर्य का कहना है कि अफवाहों को रोकने के लिए जेल में विशेष जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, ताकि बाकी कैदियों में डर का माहौल ना फैले।