उत्तराखंड: किशोरी से छेड़छाड़ कर रहे नाबालिग भाई ने किया विरोध तो बाप-बेटे ने काटा कान, वारदात के बाद आरोपी फरार

रुद्रप्रयाग जिले में 40 साल का आरोपी किशोरी से छेड़छाड़ कर रहा था। जिसका किशोरी के नाबालिग भाई ने विरोध किया। इस बात से गुस्साए आरोपी ने अपने 60 साल के पिता के साथ मिलकर किशोरी के नाबालिग भाई का कान काट दिया।

Share

रुद्रप्रयाग में भरदार पट्टी के खरगेड़ गांव में बाप-बेटे ने मिलकर नाबालिग बालक का बांया कान काट दिया। वहीं गले पर भी हमला किया। भाई ने अपनी बहन से छेड़छाड़ का विरोध किया और समझाने की कोशिश की तो आरोपियों ने उस पर ही हमला कर दिया। Cut Minor Boy Ear Rudraprayag जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन घायल बालक को लेकर जिला चिकित्सालय पहुंचे। जहां से उसे बेस अस्पताल के लिए रेफर किया गया। पुलिस को मिली तहरीर के अनुसार, पीड़िता के पिता ने बताया कि शाम करीब 6 बजे ग्रामीण मकान सिंह पुत्र हुकम सिंह उम्र 44 वर्ष ने उनकी 16 वर्षीय पुत्री के साथ गांव के पंचायत चौक में छेड़खानी की।

बहन के साथ छेड़खानी करता देख 15 वर्षीय अनुज ने विरोध किया, उसके बाद गुस्से में आरोपी मकान सिंह के 60 वर्षीय पिता हुकम सिंह ने अनुज हाथ पकड़े और मकान सिंह ने दरांती अनुज का बांया कान बुरी तरह काट दिया। साथ ही उसके गले पर भी हमले किया। परिजनों का कहना है कि यदि बीच-बचाव में वे नहीं आते तो दोनों आरोपी उनके बेटे को जान से ही मार देते। परिजनों ने आनन-फानन में अपने बेटे को जिला अस्पताल पहुंचाया जहाँ से डॉ ने उसे बेस अस्पताल रेफर किया है। परिजनों द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।