पहाड़ी राज्य उत्तराखंड में आए दिन हादसों की खबर सामने आती रहती है। हादसों का कारण चालक का नशे में होना, नियमों का पालन न करना, बेलगाम रफ्तार से वाहनों को भगाने की वजह ही मुख्य कारण होते है। 26 school children stuffed into Max स्थिति यह है कि यह लोग यातायात नियमों की खिल्ली उड़ाते हुए व क्षमता से कई गुना सवारियां भरकर चल रहे हैं। इस बीच नैनीताल जिले के खैरना क्षेत्र से भी ऐसा ही मामला सामने आया है। मैक्स वाहन में भेड़-बकरियों की तरह 26 स्कूली बच्चों को ठूंस-ठूंस कर भरा गया था। हद तो तब हो गई, जब पुलिस चालक के पास गई तो वो नशे में झूमता नजर आया। जो बच्चों की जान जोखिम में डालकर वाहन दौड़ा रहा था। ऐसे में तत्काल उसे हिरासत में लिया। वहीं, वाहन में क्षमता से ज्यादा बच्चों को ले जाने और परमिट की शर्तों का उल्लंघन करने पर चालक व गाड़ी के खिलाफ कोर्ट चालान किया गया। साथ ही लाइसेंस निरस्तीकरण की रिपोर्ट आरटीओ हल्द्वानी को भेज दिया गया है। वहीं, स्कूल प्रशासन को भी हिदायत दी गई बच्चों के जान से खिलवाड़ न किया जाए। उधर, नशे की हालत में टैक्सी चला रहे चालक के खिलाफ भी कार्रवाई की है।