चारधाम यात्रा के दौरान अब तक 41 लोगों की मौत, हार्ट अटैक से केदारनाथ में गई सबसे ज्यादा जान

Share

उत्तराखंड चारधाम यात्रा अपने सबाब पर है। भारी बारिश और गर्मी के बावजूद देश-विदेश के कोने-कोने से भारी संख्या में तीर्थयात्री पहुंचे रहे हैं। Uttarakhand Chardham Yatra 2025 बीते सालों की अपेक्षा रिकॉर्डतोड़ श्रद्धालु पर्वतीय क्षेत्रों में स्थित चारों धामों की यात्रा कर रहे हैं। भीड़ की वजह से व्यवस्था में भी समस्या आ रही है, वहीं सामने आया है कि चारधाम यात्र में अब तक 41 लोगों की मौत हो चुकी है। अकेले केदारनाथ धाम के कपाट खुलने के बाद यानी इन 19 दिनों में 19 श्रद्धालुओं की मौत हुई है। बदरीनाथ धाम में स्वास्थ्य खराब होने की वजह से दो श्रद्धालुओं की मौत हुई है। केदारनाथ धाम में स्वास्थ्य खराब होने से 18 श्रद्धालुओं के साथ ही एक श्रद्धालु की मौत अन्य कारण से हुई है। यानी केदारनाथ धाम में कुल 19 श्रद्धालुओं की मौत हुई है। गंगोत्री धाम में अब तक 11 श्रद्धालुओं की मौत हो चुकी है। जिसमें पांच श्रद्धालुओं की मौत स्वास्थ्य खराब होने की वजह से और 6 श्रद्धालुओं की मौत 8 मई को हेलीकॉप्टर क्रैश होने की वजह से हुई है। इसी तरह यमुनोत्री धाम में 9 श्रद्धालुओं की मौत हुई है। जिसमें आठ श्रद्धालुओं की मौत स्वास्थ खराब होने की वजह से और एक श्रद्धालु की मौत अन्य कारण से हुई है।