उत्‍तराखंड में मौसम ने मारी पलटी, आज इन जिलों में होगी जमकर बारिश; रहे सतर्क

Share

उत्तराखंड में बीती देर शाम मौसम का कहर देखने को मिला। खासकर कुमाऊं के पर्वतीय जिलों में वर्षा-ओलावृष्टि से जनजीवन प्रभावित है। Uttarakhand Weather News Today वहीं, कई पर्वतीय क्षेत्रों में बिजली-पानी और संचार सेवाएं भी बाधित हो गईं। चारधाम और आसपास के क्षेत्रों में भी हल्की से मध्यम बौछारों का क्रम बना हुआ है। देहरादून में दिनभर उमस के बाद शाम को झमाझम वर्षा हुई। मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार को भी पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की वर्षा हो सकती है। आकाशीय बिजली चमकने और ओलावृष्टि की भी चेतावनी है। इसके बाद अगले तीन से चार दिन वर्षा-ओलावृष्टि और अंधड़ की भी आशंका है।

मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, आज (गुरुवार) को देहरादून, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत, अल्मोड़ा, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। यहां पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ तेज हवाएं चलने की संभावना है। हवा की रफ्तार 40 किलोमीटर प्रति घंटा तक पहुंच सकती है। साथ ही कहीं कहीं गर्जन के साथ बिजली चमकने की भी संभावना है। उत्तराखंड विभिन्न इलाको में बरसात के अलर्ट के बाद बरसात जारी है। मौसम विभाग की मानें तो यह पश्चिमी विक्षोभ का असर है, जो अगले 24 से 48 घंटों तक बना रह सकता है। विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए लोगों से सतर्क रहने और खुले स्थानों पर न जाने की सलाह दी है।