नैनीताल जिला पंचायत अध्यक्ष-उपाध्यक्ष चुनाव में गोलीकांड के 6 आरोपी गिरफ्तार, दो वाहनों को भी किया गया सीज

Share

उत्तराखंड का जिला पंचायत चुनाव किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है, जहां फायरिंग से लेकर किडनैपिंग तक की घटना सामने आई। बेतालघाट में हुई गोलीकांड की घटना की गूंज पूरे प्रदेशभर में सुनाई दे रही है। Firing In Betalghat Block Pramukh Election गोलीकांड की चपेट में आकर घायल हुआ छड़ा गांव निवासी महेंद्र सिंह बिष्ट हल्द्वानी के एक निजी अस्पताल में उपचारत है। मामले के तूल पकड़ने के बाद हरकत में आई पुलिस ने भी गोलीकांड में शामिल लोगों की घेराबंदी तेज कर दी है। बेतालघाट में ब्लॉक प्रमुख चुनाव के दौरान हुए गोलीकांड की घटना में पुलिस ने छह आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। करीब बीस लोगों की तलाश को तीन टीमें गठित की गई है। थानाध्यक्ष अनीस अहमद के अनुसार जल्द अन्य लोगों की गिरफ्तारी भी कर ली जाएगी। इधर गोलीबारी की घटना को लेकर विभिन्न संगठनों से जुड़े लोगों ने गहरी नाराजगी जता आरोपितों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग उठाई है।

पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए नामजद छह आरोपियों को गिरफ्तार किया और दो वाहनों को सीज कर दिया है। दीपक सिंह रावत उर्फ लटवाल (28), निवासी चित्रकूट, रामनगर,यश भटनागर उर्फ यशु (19), निवासी शिवलालपुर रोनिया, रामनगर वीरेंद्र आर्य उर्फ विक्की (39), निवासी लखनपुर, रामनगर ,रविंद्र कुमार उर्फ रवि (28), निवासी ढेला पटरानी, रामनगर, प्रकाश भट्ट (28), निवासी खुरियाखत्ता नंबर 08, बिंदुखत्ता, पंकज पपोला (29), निवासी खुरियाखत्ता नंबर 09, बिंदुखत्ता। बता दें 14 अगस्त 2025 को बेतालघाट ब्लॉक प्रमुख चुनाव के दौरान माहौल अचानक हिंसक हो गया। वोटिंग के बीच एक प्रत्याशी के समर्थकों ने प्रतिद्वंदी खेमे पर पिस्टल से ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। गोलियों की आवाज़ से मतदान केंद्र दहशत में बदल गया। वोट डालने आए लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे. मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया।