Pithoragarh accident: धारचुला-गुंजी मार्ग पर हुए हादसे में 7 शव बरामद, वाहन के ऊपर

Spread the love

धारचुला-गुंजी मार्ग पर बीते रविवार को एक वाहन के ऊपर भारी बोल्डर गिर गये। हादसे धारचुला-गुंजी मार्ग पर एक वाहन के ऊपर भारी बोल्डर गिर गये। हादसे में चालक सहित नौ लोगों के दबे होने की आशंका है। पिथौरागढ़ पुलिस ने आठ लोगों के मरने की बात कही है। वही, वाहन में चालक सहित नौ लोगों के दबे होने की आशंका थी। दो दिन से लगातार रेस्क्यू के बाद एसडीआरफ टीम ने 7 शव बरामद कर लिए हैं। बता दे, बीते रविवार को जिला नियंत्रण कक्ष द्वारा एसडीआरएफ को सूचित किया गया था कि धारचूला- गूंजी मोटरमार्ग पर थक्ति झरने के पास एक वाहन पर पहाड़ से मलबा गिर गया है जिसमें 09 सवारों के दबे होने की संभावना जताई गई। सूचना पर एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए घटनास्थल पर पहुंचकर रेस्क्यू अभियान चलाया गया। पहाड़ से लगातार गिर रहे मलबे के कारण संभावित खतरे को देखते हुए रेस्क्यू ऑपरेशन को विराम देना पड़ा। दो दिन से लगातार चल रहे रेस्क्यू अभियान में सात शव बरामद हुए।

मृतकों का विवरण

  • तुलाराम उम्र 60 वर्ष
    आशु देवी उम्र 57 वर्ष
    किशन सिंह, उम्र 36 वर्ष
    कुलु , उम्र 13 वर्ष
    कशी उम्र 12 वर्ष
    नितिन उम्र 16 वर्ष
    नेपाली मजदूर अज्ञात