नैनीताल के ज्योलिकोट के पास स्थित वीरभट्टी में एक अवैध मदरसे में बच्चों के साथ अमानवीय घटना का मामला सामने आने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Chief Minister Pushkar Singh Dhami) ने सख्त रुख अपनाया है। सीएम धामी ने घटना की गंभीरता को देखते हुए गृह सचिव राधा रतूड़ी (Home Secretary Radha Raturi) को निर्देश दिए हैं कि सभी जिलों के जिलाधिकारियों को प्रदेश में संचालित सभी मदरसों के सत्यापन के निर्देश (Instructions for verification of madrassas) जारी किए जाएं। सीएम धामी ने प्रदेश में संचालित सभी मदरसों का भौतिक सत्यापन करने और कहीं भी अनैतिक कार्य पाए जाने पर कानूनी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इस क्रम में अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने सभी जिलों को आदेश जारी कर दिए हैं।
बता दे, नैनीताल के ज्योलिकोट के पास स्थित वीरभट्टी में एक अवैध मदरसे (An illegal madrasa in Veerbhatti) के खिलाफ मिली शिकायत पर स्थानीय प्रशासन ने उसका निरीक्षण किया था। निरीक्षण के दौरान मदरसे में 24 बच्चे गंभीर हालत में मिले थे जिसके बाद प्रशासनिक टीम ने इन सभी बच्चों के परिजनों को इसकी सूचना दी। यहां बच्चों को छोटे-छोटे गंदगी से भरे कमरों में रखा गया था। इनमें अधिकांश बच्चे बीमारी से ग्रस्त मिले। यहां पढऩे वाले बच्चों ने मदरसा संचालक व उनके पुत्र पर शारीरिक शोषण के आरोप भी लगाए। प्रशासन ने मदरसे को सील करने के साथ ही संचालक पर प्राथमिकी भी दर्ज की है। जिसके बाद सीएम धामी ने मदरसों के सत्यापन के निर्देश दिए।