जोशीमठ में भालू का आतंक जारी, रविग्राम वार्ड के देवभूमि पब्लिक स्कूल में घुसा भालू, मची अफरा-तफरी। Bear terror in Joshimath हर दिन नगर के अलग-अलग वार्डों में दिख रहा है भालू, दहशत में लोग। वन विभाग की एक दर्जन से अधिक कर्मचारियों की टीम तैनात, लेकिन अब तक भालू पकड़ से बाहर।