खाना ढूंढने स्कूल में घुसा भालू, डर के साये में टीचर और स्टूडेंट

Spread the love

जोशीमठ में भालू का आतंक जारी, रविग्राम वार्ड के देवभूमि पब्लिक स्कूल में घुसा भालू, मची अफरा-तफरी। Bear terror in Joshimath हर दिन नगर के अलग-अलग वार्डों में दिख रहा है भालू, दहशत में लोग। वन विभाग की एक दर्जन से अधिक कर्मचारियों की टीम तैनात, लेकिन अब तक भालू पकड़ से बाहर।