उत्तराखंड के पौड़ी जनपद के गुमखाल के पास द्वारीखाल में एक कार गहरी खाई में गिर गई। इस दुर्घटना में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। Car Fell Into Ditch In Pauri हादसा इतना भयानक था कि पूरा का पूरा परिवार खत्म हो गया। इस हादसे में एक ही परिवार के 3 लोगों की जान चली गई। वहीं, हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू अभियान चलाकर शव को खाई से बाहर निकाला। जिसके बाद शवों को पोस्टमार्टम की कार्रवाई के लिए अस्पताल भेज दिया है। एसडीआरएफ की टीम जब मौके पर पहुंची तो वहां देखा कि कार 300 मीटर गहरी खाई में गिरी हुई थी। हादसे का शिकार हुई कार में दंपती और उनका बेटा सवार थे। ये तीनों दिल्ली से अपने गांव, कुठारगांव पौड़ी जा रहे थे।
गुमखाल के पास द्वारिखाल में यह कार अचानक अनियंत्रित होकर मुख्य सड़क से लगभग 300 मीटर गहरी खाई में गिर गई। कार में सवार विनोद सिंह नेगी (59) पुत्र सोहन सिंह, चंपा देवी (57) पत्नी विनोद सिंह नेगी और गौरव (26) पुत्र विनोद सिंह नेगी निवासी कुठारगांव पौड़ी गढ़वाल की मौके पर ही मौत हो गई। एसडीआरएफ टीम ने घटना स्थल पहुंचकर खाई में उतरकर तीनों व्यक्तियों के शव को रोप और स्ट्रेचर की सहायता से खाई से निकालकर मुख्य सड़क तक पहुंचाया और जिला पुलिस के सुपुर्द किया। वहीं एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत की खबर उनके गांव पहुंचने पर लोग सकते में आ गए। इस घटना से गांव में मातम पसरा हुआ है।