अल्मोड़ा में 200 मीटर खाई में गिरी तेज रफ्तार कार, दो की मौत और एक घायल

Share

उत्तराखंड में लगातार बढ़ते हादसे गंभीर समस्या बन चुका है। प्रतिदिन सड़क हादसे में लोग अपनी जान गंवा रहे है। Almora Car Accident इस बीच अल्मोड़ा जनपद के लमगड़ा थाना क्षेत्रांगर्तत जैंती तहसील के ज्वाड़नैणी में हुए सड़क हादसे कार सवार दो लोगों की मौत हो गई जबकि 19 वर्षीय युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के अनुसार, रविवार को स्विफ्ट कार DL2CAN2385 गांव बक्सवाड़ से जवाहरनेड़ी को जा रही थी। जिसमे बक्सवाड़ जैंती निवासी वाहन चालक 37 वर्षीय पान सिंह बिष्ट पुत्र स्व. शिव सिंह बिष्ट के साथ ग्राम सुरचौरा, जैंती निवासी पूर्व सैनिक 57 वर्षीय मेहरबान सिंह करायत पुत्र स्व जगत सिंह और बक्सवाड निवासी 19 वर्षीय राहुल राय पुत्र हरीश राय बक्सवाड से जवाहरनेड़ी की और वाहन में सवार होकर जा रहे थे।

इस दौरान जवाहरनेड़ी के पास चालक ने वाहन से संतुलन खो दिया और कार 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। घटना की सूचना मिलते ही लमगड़ा एसओ राहुल राठी के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू कर तीनों को कार से बाहर निकाला। दुर्घटना में पान सिंह बिष्ट, निवासी ग्राम बक्सवाड़ और मेहरबान सिंह करायत, निवासी ग्राम सुरचौरा की मौत हो गई। दोनों की मृत्यु क्रमशः मौके पर और अस्पताल में इलाज के दौरान हुई। वहीं, राहुल राय (19), निवासी ग्राम बक्सवाड़ गंभीर रूप से घायल है और उसका उपचार जारी है। पुलिस द्वारा मृतकों के पंचायतनामा व पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है, जबकि हादसे के कारणों की जांच भी प्रारंभ कर दी गई है।