पौड़ी गढ़वाल जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग 534 पर गुमखाल और सतपुली के पास हाईवे पर चौड़ीकरण में लगी पोकलेन के ऑपरेटर ने देर रात पोकलेन की बकेट से हमला कर एक युवक की हत्या कर दी। Person Died In Pauri फरार आरोपी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। वहीं, कोटद्वार अस्पताल से पोस्टमार्टम के लिए शव लेने पहुंची पुलिस का मृतक के परिजनों ने कड़ा विरोध किया। जानकारी के मुताबिक, डांडामंडी निवासी 31 वर्षीय सुमन देवरानी अपने दोस्त के साथ कार से सतपुली की ओर जा रहा था। रास्ते में सतपुली मल्ली के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 534 पर चौड़ीकरण का कार्य हो रहा था।
जब सुमन ने पोकलैंड मशीन को रोकने की कोशिश की, तो उसकी और ऑपरेटर के बीच कहासुनी हो गई। इसके बाद ऑपरेटर ने आपा खो दिया और पोकलैंड मशीन से सुमन को कुचल दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। वहीं घटना से गुस्साए परिजनों ने बेस हॉस्पिटल कोटद्वार पहुंचकर जमकर हंगामा काटा और राष्ट्रीय राजमार्ग 534 को अस्पताल के बाहर कुछ समय के लिए जाम भी किया। इस दौरान परिजनों की पुलिस के साथ कहासुनी भी हुई। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद परिजनों को समझा बुझाकर शांत कराया। वहीं पुलिस ने परिजनों को आश्वासन दिया कि जल्द ही पोकलैंड ऑपरेटर को गिरफ्तार कर हर एंगल से मामले पर जांच की जाएगी।