उत्तराखंड: बकरी चराने गई महिला के ऊपर गिरा भारी भरकम बोल्डर, मौके पर ही मौत

Spread the love

उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले के तेजम तहसील के नाचनी क्षेत्र में बकरी चराने के लिए जंगल ग‌ई महिला की बोल्डर की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। Woman who went to graze goats died इस दुखद खबर से जहां मृतका के परिवार में कोहराम मचा हुआ है वहीं उनके गांव में भी शोक की लहर दौड़ गई है। अभी तक मिल रही जानकारी के मुताबिक मूल रूप से पिथौरागढ़ तेजम तहसील क्षेत्र के राया गांव की हरुली देवी बकरी चराने जंगल गई थी। इसी दौरान एकाएक तेज बारिश होने लगी। बताया गया है कि बारिश से बचने के लिए वह एक भारी भरकम बोल्डर के नीचे बैठ गई। लेकिन तभी एकाएक बोल्डर नीचे की ओर खिसक गया। जिसकी चपेट में आने से हरूली की मौके पर ही मौत हो गई। काफी खोजबीन के बाद परिजनों को इस दुखद घटना का पता चला। जिसकी सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने बोल्डर में दबे उनके शव को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।