रुद्रप्रयाग में घास लेने गई महिला पर गुलदार ने किया हमला, दरांती से वार कर बचाई जान

रुद्रप्रयाग के पौंडार गांव में गुलदार ने एक महिला पर हमला कर दिया। जिससे महिला बुरी तरह घायल हो गई। महिला ने दरांती से गुलदार पर वार कर बचाई जान।

Share

उत्तराखंड में गुलदार आतंक का पर्याय बन चुका है। आए दिन गढ़वाल से कुमाऊं तक गुलदार के हमले की खबरें सामने आ जाती है। Rudraprayag Guldar Ka Hamla जिसमें गुलदार अब तक कई महिलाओं को अपना निवाला बना चुका है। इस बीच रुद्रप्रयाग जिले से एक बार फिर गुलदार के हमले की खबर आ रही है। बसुकेदार के नैणी पौंडार गांव में गुलदार ने एक महिला पर हमला कर दिया। जिससे महिला बुरी तरह घायल हो गई। परिजनों और ग्रामीणों ने घायल अवस्था में महिला को स्वास्थ्य केंद्र बसुकेदार पहुंचाया, लेकिन हमले के घाव गहरे होने के कारण उन्हें स्वास्थ्य केंद्र अगस्तमुनि ले जाना पड़ा। जहां डॉक्टरों ने उपचार के बाद महिला को खतरे से बाहर बताया है।

मिली जानकी के अनुसार, पौंडार में गांव से करीब 200 मीटर की दूरी पर फूलदेई बिष्ट (उम्र 40 वर्ष) पर अचानक गुलदार ने हमला कर दिया। गुलदार ने पहला हमला गले और मुंह पर किया, जिसके बाद बचाव में महिला ने दरांती से गुलदार पर एक के बाद लगातार तीन से चार बार वार किए। घायल होने के बाद भी फूलदेई ने हिम्मत नहीं हारी और गुलदार का डटकर सामना किया। ऐसे में वो अपनी जान को बचाने में सफल रही। इसके बाद महिला ने आनन-फानन में घटना की जानकारी अपने पति को फोन पर बताई। जिस पर परिजन और ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे और महिला को घायल अवस्था में अस्पताल पहुच्यायम फिलहाल महिला खतरे के बाहर है।