Viral Video: अचानक शराब के ठेके पर आ धमके गजराज, हाथी को देख मची मची भगदड़

Share

आपने ज्यादातर ठेके पर शराबियों को ही शराब लेने जाते देखा होगा लेकिन इन दिनों धर्मनगरी हरिद्वार के शराब के ठेकों पर गजराज यानी हाथी भी जा रहे है, फर्क सिर्फ इतना है हाथी शराब लेने नहीं बल्कि सैर सपाटा करने जा रहे हैं। Haridwar Elephant Video हरिद्वार के रिहायशी इलाके जगदीशपुर में पहुंच गए, जहां गजराज सबसे पहले शराब की दुकान पहुंचे। गजराज यानी हाथी को सड़कों पर देख लोग डर गए और बचने के लिए इधर-उधर भागने लगे। हाथी के सड़क पर घूमने का वीडियो भी सामने आया है।

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि हाथी को शराब की दुकान देख लोग काफी डर गए। हालांकि हाथी ने किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया, लेकिन हाथी को देखकर सब अपनी जान बचाने के लिए वीडियो में इधर-उधर भागते हुए नजर आ रहे है। वहीं ज्यादा जानकारी देते हुए हरिद्वार के रेंज अधिकारी शैलेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि सोमवार सुबह एक हाथी के जंगल से निकलकर शहरी क्षेत्र में आ जाने की सूचना प्राप्त हुई थी, जिसके बाद तुरंत क्विक रिस्पांस टीम मौके पर पहुंची और हाथी को सफलतापूर्ण जंगल की ओर भेज दिया।