रुद्रप्रयाग में घास लेने गई महिला को गुलदार ने बनाया निवाला, दहशत में लोग

Spread the love

उत्तराखंड में गुलदार आतंक का पर्याय बन चुका है। आए दिन गढ़वाल से कुमाऊं तक गुलदार के हमले की खबरें सामने आ जाती है। Leopard Attack in Rudraprayag जिसमें गुलदार अब तक कई महिलाओं को अपना निवाला बना चुका है। इस बीच रुद्रप्रयाग जिले से एक बार फिर गुलदार के हमले की खबर आ रही है। ब्लॉक मुख्यालय से लगे देवल गांव में खेत में घास काट रही बुजुर्ग महिला को गुलदार ने मार डाला। घटना के बाद से ग्रामीणों और क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने वन विभाग से गुलदार को आदमखोर घोषित कर जल्द मारने की मांग की है।

मिली जानकारी के अनुसार, सर्वेश्वरी देवी (65) अपने घर से कुछ दूर खेत में घास काटने गई थी। तभी गेहूं की फसल के बीच छिपे गुलदार ने उन पर हमला कर सिर को दांतों में दबा लिया। इससे कुछ ही देर में महिला ने दम तोड़ दिया। सूचना पाकर पहुंचे परिजनों और पड़ोसियों ने शोर भी मचाया, लेकिन गुलदार महिला को मारने के बाद ही वहां से भागा। तीन दिन पूर्व ही लम्वाड़ में एक महिला को घायल किया था। रेंजर ने बताया कि घटना के बारे में अधिकारियों को सूचना दे दी गई है। गांव के आसपास रेकी की जा रही है। गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाने के लिए अनुमति मांगी गई है।