श्रीनगर में तेज रफ्तार बाइक और कार की जबरदस्‍त टक्कर, गंभीर हालत में बाइक सवार यूट्यूबर

Spread the love

प्रदेश में पूर्व के हादसों में कई लोग अकाल मौत के गाल में समा गए चुके हैं। पहाड़ी क्षेत्रों में खतरनाक मोड़, तेज रफ्तार सड़क हादसों का मुख्य कारण बनते हैं। road accidents in srinagar ऐसे में पुलिस-प्रशासन हादसों के बाद कुछ समय कार्रवाई करता दिखाई देता है और मामला शांत होते ही सारी कार्रवाई ठंडे बस्ते में चली जाती है। फिर हादसों का सिलसिला शुरू हो जाता है। जिससे कई हताहत होते रहते हैं। इस बीच श्रीनगर के चौरास से हादसे की खबर आ रही है। यूट्यूबर युवक तेज रफ्तार के कारण सामने से आ रही ऑल्टो कार से जा टकराया। जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने यूट्यूबर को बेस अस्पताल पहुंचाया। जहां यूट्यूबर युवक की हालत गंभीर हो गई। जिसके बाद उसे हायर सेंटर देहरादून के लिए रेफर कर दिया गया है। यूट्यूबर युवक का नाम अंशुल अग्रवाल है। अंशुल अग्रवाल कर्णप्रयाग का रहने वाला है। पाठकों से निवेदन है पहाड़ी मार्गो पर संभाल कर वाहन चलाए।