रुड़की के भगवानपुर में फैक्टरी में लगी भीषण आग, 13 फायर ब्रिगेड ने 12 घंटे बाद पाया काबू

रुड़की भगवानपुर थाना क्षेत्र के रायपुर इंडस्ट्रियल एरिया में एक कंपनी में आग लगी। आग इतनी भयानक थी कि, 13 फायर ब्रिगेड ने 12 घंटे बाद काबू पाया।

Share

रुड़की के भगवानपुर में बल्ब बनाने वाली कंपनी में भीषण आग लग गई। Fire broke out in Roorkee factory आग लगते ही वहां अफरा-तफरी मच गई। आग इतनी भयंकर थी कि दमकल कर्मियों को कड़ी मशक्त करनी पड़ी। आग को बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की 13 गाड़ियां बुलानी पड़ी थी। इस दौरान जिस गाड़ी में पानी समाप्त होता रहा तो तुरंत उस गाड़ी में पानी भर कर दोबारा से मौके पर लाया गया। मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार की रात करीब दो बजे फैक्टरी में आग लगते ही कर्मचारियों में भगदड़ मच गई। फैक्टरी प्रबंधन में आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को दी। आग इतनी भीषण थी उसे बुझाने के लिए भगवानपुर के साथ ही रुड़की, लक्सर, हरिद्वार और देहरादून से फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मंगानी पड़ीं। इससे भी बात नहीं बनी। इसके बाद पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश से भी दमकल की गाड़ियां मंगानी पड़ीं। सहारनपुर से भी फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग बुझाने रुड़की की एनटीएल कंपनी पहुंची। इसके बाद तीन जिलों की 13 दमकल की गाड़ियों ने करीब 12 घंटे बाद बल्ब बनाने वाली इस कंपनी की आग को बुझाया।