उत्तराखंड में भारत-चीन बॉर्डर के पास पहाड़ी से गिरी चट्टान, BRO का 52 फीट लंबा पुल टूटा

नीती मलारी हाईवे के पास पहाड़ी से गिरी चट्टान के कारण भापकुंड के समीप पनघटी नाले के ऊपर बना बीआरओ का 52 फीट लंबा पुल गिर गया। पुल टूटने से मलारी हाईवे बाधित हो गया है।

Share

उत्तराखंड में पिछले सप्ताह हुई बारिश के बाद चमोली जनपद में पुल टूटने की दूसरी घटना सामने आई है। बुधवार को पहला पुल गोविंद घाट के पास हेमकुंड साहिब को जोड़ने वाला टूटा था। Uttarakhand Bridge Collapsed वही गुरुवार देर रात मलारी बॉर्डर हाईवे के समीप पहाड़ी से चट्टान दरक गई। मलबे ने अपनी चपेट में पुल को भी ले लिया। पुल टूटने से मलारी हाईवे बाधित हो गया है। ये हाईवे सेना को चीन बॉर्डर से कनेक्ट करता है। बीआरओ के अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही मौके पर पहुंचकर वैली ब्रिज का निर्माण किया जाएगा। गोविंदघाट के सामने पहाड़ी से भारी भरकम चट्टान टूटकर सीधे अलकनंदा नदी पर बने सस्पेंशन ब्रिज पर गिर गई।

एक झटके में पुल पत्थरों के साथ अलकनंदा नदी में गिर गया। पुल का पुलना की तरफ का हिस्सा नदी में गिर गया जबकि गोविंदघाट की तरफ का हिस्सा तिरछा होकर लटक गया। वहीं मलबे में एक व्यक्ति भी दब गया। घटना के बाद तहसील प्रशासन, एसडीआरएफ, स्वास्थ्य विभाग और लोनिवि की टीमें मौके पर पहुंची। नीती मलारी हाईवे के पास पहाड़ी से गिरी चट्टान के कारण भापकुंड के समीप पनघटी नाले के ऊपर बना बीआरओ का 52 फीट लंबा पुल गिरने से सेना, आईटीबीपी और बीआरओ के वाहनों की आवाजाही बाधित हो गई है। बीआरओ के अधिकारियों का कहना है कि जल्द वैली ब्रिज का निर्माण कर लिया जाएगा।