उधम सिंह नगर जिले में पुलिस एनकाउंटर में दो गौ तस्कर घायल, दो फरार

Share

ऊधमसिंह जिले में काशीपुर पुलिस और गौ-तस्करों के बीच शुक्रवार को हुई मुठभेड़ में दो गौ-तस्कर घायल हो गए। Rudrapur Police Smuggler Encounter घटना के बाद पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया, जबकि उनके दो अन्य साथी मौके से भाग निकले, उनकी तलाश जारी है। सूचना पर एसएसपी मणिकांत मिश्रा अस्पताल पहुंचे और तस्करों से पूछताछ की। पुलिस के मुताबिक देर रात काशीपुर पुलिस गश्त कर रही थी, तभी मुखबिर द्वारा सूचना दी कि कुछ गौ तस्कर एक पशु को ढेला नदी के पास बाग में काटने के लिए ले जा रहे हैं।

सूचना उच्च अधिकारियों को दी गई। जिसके बाद काशीपुर पुलिस व एसओजी टीम मौके पर पहुंची तो तस्कर भागने लगे। टीम द्वारा उन्हें चेतावनी देते हुए आत्मसमर्पण करने को कहा गया तो आरोपियों ने अपने आप को फंसा देख पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दो आरोपियों के पैर में गोली लगने से वो घायल हो गए। जबकि दो आरोपी मौके से फरार होने में कामयाब रहे। पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम इब्राहिम और आरिफ ठाकुरद्वारा यूपी निवासी बताया है। आरोपियों ने बताया कि वह अपने दो साथी इकबाल उर्फ भूरा निवासी गफूर बस्ती ठाकुरद्वारा उत्तर प्रदेश और अफजाल निवासी काशीपुर को गौकसी के लिए बुलाया गया था।