उत्तराखंड: गेंहू की फसल लादकर जा रहे ट्रैक्टर ट्रॉली में लगी आग, मचा हड़कंप

Spread the love

नैनीताल के लालकुआं कोतवाली क्षेत्र बिंदुखत्ता में गेहूं के फसल ले जा रहा ट्रैक्टर ट्रॉली में अचानक आग लग गई। Trolley Caught Fire In Bindukhatta चलती ट्रैक्टर ट्राली में आग लगते ही लोगों में हड़कंप मच गया। ट्रैक्टर चालक ने ट्रैक्टर खड़ा कर आग पर काबू करने की कोशिश की, लेकिन आग तब तक विकराल रूप ले चुकी थी। आग लगने से ट्रैक्टर पर रखे गेहूं जलकर राख हो गए। बताया जा रहा है कि बिंदुखत्ता के इंद्रा नगर द्वितीय निवासी त्रिलोक सिंह डांगी बटाईदार का काम करता है। जिसके द्वारा बटाई के दौरान एक खेत में पैदा किए गए 15 कुंतल गेहूं की फसल को ट्रैक्टर ट्राली में लाद कर दूसरे खेत में पहुंचाया जा रहा था। जैसे ही उक्त ट्रैक्टर ट्राली दानू स्कूल के समीप पहुंची थी कि अचानक वहां पर स्थित एक विद्युत ट्रांसफार्मर में तेज स्पार्किंग हुई जिससे निकली चिंगारी ने गेहूं में आग पकड़ ली। वही, सड़क पर चल रहे राहगीरों ने चलते हुए ट्रैक्टर ट्रॉली में आग लगते हुए देखा तो ट्रैक्टर रुकवा कर उसे बुझाने का प्रयास किया, परंतु तब तक पूरा गेहूं जलकर राख हो गया था, लेकिन ट्राली को आग लगने से बचा लिया गया। उक्त घटना से गरीब बटाईदार को भरी नुकसान हो गया।