बाल बाल बची 26 जिंदगियां ! | Uttarakhand News | Dehradun News | CM Dhami

Spread the love

जी हां दोस्तो क्या आप चमत्कार को मानते हैं, ये मै इसलिए कह रहा हूं क्योंकि जो खबर मेरे मामने आई वो तो चमत्कार से ही हो सकता है। एक पेड़ ने कैसे एक बस को खाई में गिरने से बचा दिया, कैसे बाल-बाल बची 26 जिंदगिया, क्योंकि बस थी स्कूल बस। Uttarkashi Dobata Road Accident दोस्तो वैसे आज मेरे सामने दो खबरें आई जिसने सोचने पर मजबूर कर दिया। दो खबरें दो तस्वीरें और दोनों स्कूल के बच्चों की बस, जिसमें सवार से मासूम और दो हादसे। पहले बात करता हूं पहली तस्वीर की जो टिहरी सी आई, जहां एक पेड़ नहीं होता तो न जाने क्या हो जाता, मै बता भी नहीं सकता। दगड़ियो एक ऐसी घटना जिसके बारे में सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे। एक बस खाई में गिरने के करीब थी, लेकिन एक पेड़ ने ऐसा सहारा दिया कि 26 लोगों की जान बच गई। दोस्तो टिहरी जिले के बागी से सरस्वती विद्या मंदिर बी पुरम की ओर स्कूली बच्चों को लेकर जा रही बस संख्या UK09PA0104 वी पुरम कोटी कॉलोनी के गेस्ट हाउस के पास पहुंचते ही दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिससे हादसे के दौरान अफरा तफरी का माहौल देखने को मिला। दगड़ियो यहां बता दूं कि हादसे के दौरान बस में लगभग 24 बच्चे व एक मैडम और बस चालक सवार था। घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोगों ने पुलिस प्रशासन की मदद से बच्चों को सुरक्षित बस से बाहर निकाला। हादसा किस वजह से हुआ है इसका पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। वो तो गनीमत रही की बस अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकराकर रुक गई नहीं तो बस खाई मे गिर सकती थी जिसके कारण बड़ा हादसा घटित हो सकता था।

दगड़ियो ये स्कूल बस एक मोड़ पर दुर्घटनाग्रस्त हु‌ई है। जहां पर यह हादसा घटित हुआ है वहां भीषण खाई है, बस के पेड़ से टकराकर रूक जाने से बड़ा हादसा टल गया। ऐसे में यह कहना ग़लत नहीं होगा कि एक पेड़ ने 24 मासूमों सहित 26 लोगों की जिंदगियां बचा ली। अब इसे आप कोई चमत्कार नहीं कहेगें तो और क्या है, अब दूसरी तस्वीर का जिक्र करता हूं, एक बस हादसे का शिकार हुई है। ये तस्वीर उत्तरकाशी से आई यमुनोत्री नेशनल हाईवे पर दोबाटा के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार रोडवेज बस ने गुरुरामराय स्कूल की बस में पीछे से जबरदस्त टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि स्कूल बस में सवार 29 बच्चों में से 6 बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि अन्य को हल्की चोटें आई हैं। वहीं रोडवेज बस में सवार दो यात्रियों को भी चोटें आई हैं। दोस्तो घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग, 108 एम्बुलेंस व निजी वाहन मौके पर पहुंचे और घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़कोट लाया गया। चिकित्सक टीम ने सभी घायलों का प्राथमिक उपचार किया। दो बच्चों को सिर पर गंभीर चोट लगने के कारण हायर सेंटर रेफर किया गया है। सूचना मिलते ही पुलिस, एसडीएम सहित बच्चों के अभिभावक भी अस्पताल पहुँच गए। अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल बन गया था, वहीं चिकित्सक लगातार घायलों के उपचार में जुटे रहे। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी का बयान भी आया है। दोस्तो दो हादसे जिन्होंने सहमा सा दिया, हैरान कर देने वाली घटना की पूरी तस्वीर एक ओर जहां एक पेड़ ने खाई में गिरने से बस को बचाकर 26 लोगों की जान बचाई। तो वहीं दूसरी ओर स्कूल बस को दूसरी बस की टक्कर से कई बच्चे घायल हो गए।