हरिद्वार जिले में सोमवार देर रात राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित रॉयल वृंदावन होटल के पास एक वाहन अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। Haridwar Utility Accident वाहन में सवार सभी 13 लोग मजदूरी के लिए सहारनपुर से कर्णप्रयाग जा रहे थे। हादसे में 13 लोग घायल हो गए। हादसों में घायल एक मजदूर की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है। यूटिलिटी के पलटने से मौके पर चीख पुकार मच गई और अफरातफरी का माहौल बन गया। घटना की सूचना पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को 108 की मदद से हॉस्पिटल भेजा।
हरिद्वार ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि हरिद्वार के भोमानंद हॉस्पिटल के पास मजदूरों से भरी यूटिलिटी पलटने की सूचना प्राप्त हुई थी, जिसके बाद तुरंत मौके पर पहुंचकर घायलों को उपचार के लिए नजदीकी हॉस्पिटल भेजा गया। घायल ग्राम बड़गांव, थाना गंगो, जिला सहारनपुर निवासी अमित (34) पुत्र सतपाल, ग्राम भैसरो, थाना ननौता से परितोष (50) पुत्र काशीराम, ग्राम माधोपुर, थाना तित्रों से सुनील (34) पुत्र विक्रम सिंह, ग्राम कलरपुर गुर्जर, थाना मनिहारान से पंकज (38) पुत्र फूल सिंह, अजंता मेनवाल (16) पुत्र धनीराम, राजू (20) पुत्र बबलू, सुनील (30) पुत्र फूल सिंह, हर्ष देव (28) पुत्र धनीराम, अजय कुमार (27) पुत्र भरत सिंह, साहिल मेहरा (24) पुत्र राजकुमार तथा मोनू कुमार (30) पुत्र राजकुमार का अस्पताल में उपचार चल रहा है।